15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:53 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Weather Updates : राजधानी पटना व आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना

Advertisement

Bihar Weather Alert, forecast, IMD report, News LIVE Updates : करीब दो दशक बाद बिहार में मॉनसून (Monsoon) बेहद सक्रिय अवस्था में है. बिहार में अगले 24 घंटे ठनका गिरने और भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसके लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में जुलाई तक मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी. मॉनसून अब भी पूरी तरह सक्रिय है. शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और वज्रपात हुई. राज्य में शुक्रवार को पांच जिलों में आठ लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बारिश के बाद पटना शहर के वासियों को मिली गर्मी से राहत

पटना : शनिवार की दोपहर मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गयी. 12:30 बजे से शुरू हुयी बारिश तीन बजे तक होती रही. इससे राजधानी में 71.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राजधानी में नमी की मात्रा काफी बढ़ी हुई है. इससे अगले दो दिनों तक राजधानी व आसपास के इलाके में बारिश होने की संभावना बनी हुयी है.

- Advertisement -

झमाझम बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. वहीं, शाम में नमी की मात्रा कम हो जाती है. लेकिन, सुबह की तुलना में शाम को नमी की मात्रा बढ़ गया. सुबह में नमी की मात्रा 91 प्रतिशत और शाम में 98 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया. मौमस विज्ञान केंद्र के डिप्टी ऑफिसर ने बताया कि सूबे में मॉनसून सक्रिय है, जिसका असर राजधानी के ऊपर भी दिख रहा है. अगले दो दिनों तक तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा. वहीं, अगले दो दिनों तक भारी व हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुयी है.

बिहार में वज्रपात से 21 लोगों की मौत

बिहार के पांच जिलों में शनिवार को ठनका गिरने से 21 लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल भी हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि ठनका गिरने से बक्सर एक, भोजपुर नौ, सारण पांच , पटना दो, कैमूर तीन और गया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. विभाग के मुताबिक इसकी पुष्टि संबंधित जिलों से कर ली गयी है. पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

14 जिलों में अलर्ट जारी 

बिहार में मौसम विभाग ने 14 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, सीवान अरवल, बक्सर सहित कई जिलों अलर्ट जारी किया गया है.

सहरसा में अगले 54 घंटे ठनका गिरने व बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जिले में अगले 54 घंटों तक गरज के साथ बिजली चमकने व ठनका गिरने की संभावना जतायी है. इसे देखते हुए किसानों से बहुत जरूरी काम होने पर ही खेतों में जाने की सलाह दी गयी है. अगर कोई खेत में काम कर रहे है तो बिजली चमकने पर तुरंत पक्के मकान के अंदर जायें एवं ठनका से बचने के लिए दामिनी एप्प का इस्तेमाल करें. विभाग ने अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व तेज गति से पूर्वा हवा चलने की भी संभावना जतायी है. जिन किसानों का बिचड़ा 25 से अधिक दिन का हो गया है, वे धान की रोपाई कर सकते हैं.

बांका में मौसम का हाल 

मूसलधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. विगत तीन दिनों से जारी भीषण व उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि गुरुवार की देर शाम थोड़ी देर तक बूंदाबांदी हुई, जिससे रात भर लोगों को राहत मिली. वहीं शुक्रवार की सुबह तापमान पुन: अपना तेवर में आ गया. जिसकी वजह से लोग गर्मी से परेशान रहे. लेकिन दिन के करीब 12 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में बादल छा गये. देखते ही देखते करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई. बारिश के साथ मेघ गर्जन भी खूब हुआ. वहीं बारिश के बाद शहर के सभी सड़कों पर पानी ही पानी हो गया है. बारिश के बाद सड़कों पर फिसलन से यात्रियों को परेशानी हुई. कई जगहों पर जल जमाव भी हो गया.

सुरक्षा को देखते हुए मौसम विभाग ने घरों से नहीं निकलने की दी है सलाह

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक जिले में गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना जतायी है. अगवानपुर कृषि महाविद्यालय मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना जतायी गयी है. जिले में भी गरज के साथ बारिश एवं ठनका गिरने की संभावना अगले 24 घंटे तक जतायी गयी है. इस स्थिति को देखते हुए किसान अपने खेतों की ओर नहीं जायें. आमजन भी घरों से बिना जरूरत के बाहर नहीं निकलें. सुरक्षा की दृष्टि से इसे अपनाना आवश्यक है. जरूरत की स्थिति में घरों से निकलने पर पूरी तरह एहतियात बरतें जिससे जान माल की सुरक्षा हो सके.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में गुरुवार को भी ठनके से राज्य में 26 लोगों की मौत हुई थी. मौसम विभाग ने प्रदेश में शनिवार तक ठनका गिरने और भारी बारिश का हाइ अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी गयी है कि वे निर्धारित समय के दौरान खेतों पर जाने से बचें. कोशिश करें कि पक्के व मजबूत मकानों में रहें. इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. आइएमडी पटना ने खतरनाक श्रेणी के लिहाज से वज्रपात के लिए बेहद खतरनाक शब्द का इस्तेमाल किया है.

वज्रपात से बिहार में आठ लोगों की मौत

बिहार में शुक्रवार को वज्रपात से पांच जिलों में आठ लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी . इनमें समस्तीपुर में तीन, लखीसराय में दो, गया में एक, बांका में एक और जमुई में एक व्यक्ति शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना जतायी. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को तुरंत चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया .

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें