26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 05:48 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar: तेजस्वी यादव चाहते हैं पीएम मोदी से इन 10 सवालों के जवाब, नवादा रैली से पहले किया ये पोस्ट

Advertisement

Bihar: राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को नौकरी से लेकर इडी तक के मामले में घेरने का प्रयास किया है. उन्होंने पीएम मोदी से दस सवाल का जवाब मांगा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar: पटना. पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन के भीतर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. आज वे नवादा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में रैली करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के आगमन से पहले बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी इस रैली में रोजगार, भ्रष्टाचार और विपक्षी नेताओं को बिना कोई वजह परेशान किए जाने के मामले में कुछ बोलेंगे क्या. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए यह सवाल किया है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नवादा, बिहार में होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी आज प्रदेशवासियों को भाषण में यह अवश्य ही बतलाएँगे कि रोजगार, भ्रष्टाचार और इलेक्टोरल बॉन्ड को उनके नेता या वो खुद कुछ क्यों नहीं बोलते हैं. करीब 11 बजे नवादा के कुंती नगर में पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे, इस मौके पर सीएम नीतीश भी मंच पर मौजूद रहें. बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी प्रचार करने पहुंच रहे हैं.

इन दस सवालों का मांगा जवाब

तेजस्वी यादव ने नौकरी, चुनावी बॉन्ड, सीबीआई-ईडी, परिवारवाद समेत कई मद्दों पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नवादा, बिहार में होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी आज प्रदेशवासियों को भाषण में यह अवश्य ही बतलाएँगे कि

  • 1- वो BJP के 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥, 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐞𝐝 और 𝐒𝐲𝐬𝐭𝐞𝐦𝐚𝐭𝐢𝐜 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 को छुपाने के लिए हमेशा विपक्ष और विपक्षी नेताओं को ही भ्रष्टाचारी तथा घोटालेबाज क्यों बताते रहते है?
  • 2- 𝐏𝐌 बताएंगे कि कैसे विपक्ष के सभी कथित भ्रष्टाचारी नेताओं ने 𝐂𝐁𝐈/𝐄𝐃/𝐈𝐓 की मदद से 𝐁𝐉𝐏 ज्वाइन की?
  • 3- 𝐏𝐌 बताएंगे कि कैसे और क्यों कथित विपक्षी भ्रष्टाचारी कमल छाप साबुन से नहाने एवं नारंगी वाशिंग मशीन में धुलने के बाद बेईमान,भ्रष्ट और नकारे से ईमानदार, कर्मठ व सुयोग्य बन सभी केसों से बरी हो जाते है?
  • 4- 𝐏𝐌 बताएंगे कि जांच एजेंसिजें यों की मदद और छापे के बाद 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫𝐚𝐥 𝐁𝐨𝐧𝐝𝐬 के ज़रिए कैसे और क्यों बड़ी कम्पनियां हजारों करोड़ रुपए 𝐁𝐉𝐏 के खाते में डालती है?
  • 5- 𝐏𝐌 बताएंगे की कोई भी विपक्षी नेता कितना भी ईमानदार, नौकरीदाता, समतावादी, लोकतांत्रिक, लोकप्रिय, सच्चा, अच्छा और परिणाम उन्मुखी हो लेकिन प्रधानमंत्री जी उसे बेइमान, भ्रष्ट, निकम्मा और बुरा क्यों बताते रहते है?
  • 6- 𝐏𝐌 बताएंगे की क्यों 𝐁𝐉𝐏 ने देश में सबसे अधिक परिवारवादी नेताओं को टिकटें दी है?
  • 7- 𝐏𝐌 बतायेंगे यें कि क्यों जांच एजेंसिजें यां 𝐁𝐉𝐏 नेताओं के घर छापा नहीं मारती? BJP नेताओं की जांच क्यों नहीं होती?
  • 8- 𝐏𝐌 बताएंगे कि 𝐁𝐉𝐏 नेताओं का काला कारोबार, भ्रष्टाचार, कदाचार, दुराचार और अत्याचार माफ क्यों होता है?
  • 9- वो बताएंगे कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और काला धन कम हुआ की नहीं? हीं उन्होंने न्हों नोटबंदी में 1000 का नोट बंद कर 2000 का नोट शुरू क्यों किया था तथा बाद में उसे भी बंद क्यों किया था?
  • 10- 𝐏𝐌 बताएंगे कि उन्होंने न्हों 𝟐𝟎𝟏𝟒 में युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियां तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए?

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

पहले में भी उठाये परिवारवाद पर सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि 𝟗𝟗 प्रतिशत बिहारी यह भी जानते है कि प्रधानमंत्री जी देशभर में 𝟏𝟎 वर्षों से हो रहे भाजपा के संस्थागत, संगठित एवं व्यवस्थित भ्रष्टाचार पर नहीं बोलने की बजाय उलटे ही विपक्ष को भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बोलेंगे लें ताकि लोगों का ध्यान भाजपा के भ्रष्टाचार पर ना जाएं. इससे पहले भी जब पीएम मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई में चुनावी रैली की थी, तब भी तेजस्वी यादव ने परिवारवाद को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछे थे और अब एक बार फिर प्रधानमंत्री के नवादा पहुंचने से पहले ही सवालों की झड़ी लगा दी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें