18.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 06:12 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar: तेजस्वी यादव ने जारी किया परिवर्तन पत्र, रोजगार और महिला पर राजद का फोकस

Advertisement

Bihar: राजद नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी का परिवर्तन पत्र जारी कर दिया है. इसमें लोगों से कई वायदे किये गये हैं. राजद के इस घोषणा पत्र में युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस रखा गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar: पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजद का परिवर्तन पत्र जारी किया हैं. राजद ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने परिवर्तन पत्र को लेकर बड़े-बड़े दावे किये. राजद के परिवर्तन पत्र में रोजगार और महिलाओं पर खास फोकस किया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी सरकार बनी तो हम स्वतंत्रता दिवस के दिन से युवाओं को नौकरी मिलने लगेगी और लड़कियों के लिए रक्षाबंधन के दिन से सालाना एक लाख का तोहफा देंगे.

एक करोड़ नौकरी देने का वादा

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर दिल्ली में उनके गठबंधन की सरकार बनती है तो देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकड़ी दी जायेगी. यह कैसे होगा यह बड़ा सवाल है, लेकिन यही सवाल तब भी था जब बिहार में नौकरी देने की हमने बात कही थी. उस वक्त भी कहा गया था कि पैसा कहां से आयेगा. सरकार आएगी तो 15 अगस्त से हमलोग नौकरी देना शुरू करेंगे.

लागू होगी मंडल कमीशन की पूरी रिपोर्ट

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार अग्निवीर योजना को बंद करेगी. पहले जैसी बहाली होती थी वही लागू करेंगे. ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर पारा मिलिट्री फ़ोर्स को शहीद का दर्जा देंगे. बिहार को लेकर फोकस करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पांच एयरपोर्ट बनवाएँगे. पूर्णिमा, भागलपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, गोपालगंज और रक्सौल में विमान सेवा शुरू करायेंगे. सामाजिक न्याय की अपनी लड़ाई को राजद आगे बढ़ाने का काम करेगा. तेजस्वी ने कहा कि मण्डल कमीशन की बची हुई रिपोर्ट को लागू करेंगे.

हम जो कहते हैं वो करते हैं

तेजस्वी ने कहा कि कि आज हम लोगों ने परिवर्तन पत्र जारी किया है. 24 में 24 जन वचन हम लोग लेकर आए हैं. यह जो 24 जन वचन है यह हमारा प्रण है. जिसके साथ हम काम करेंगे. हम लोग यदि कोई बात कहते हैं तो उसको करके दिखाते है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम ही ने कहा था कि जो पढ़ेंगे उनको तो नौकरी मिलेगा ही, लेकिन जो अच्छा खेलेंगे उनका भी नौकरी मिलनी चाहिए. उसके बाद अब खेलने वाले को भी नौकरी दी जा रही है.

युवाओं को रोजगार, महिला को सहायता

यदि इस बार गठबंधन की सरकार बनी तो सबसे पहले स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी मिलेगी. इसके साथ ही रक्षा बंधन के दिन से गरीब बहनों को हरेक वर्ष एक लाख रुपए की मदद करेंगे. इसके साथ 500 रुपया में गैस भी देंगे. इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार आई तो पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे. इतना ही नहीं बिहार में स्पेशल पैकेज अलग से देंगे. हमलोग हरके लोकसभा क्षेत्र में 4 हजार करोड़ देंगे. इसके अलावा हमारा सरकार आई तो बिहार में खासकर 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देंगे.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

जो कहा था वो 17 माह में पूरा किया

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग 2020 में जो जो मुद्दे लेकर वह सारे मुद्दे को हम लोग 17 महीने में पूरा किया. हमारा जो कमिटमेंट था और जो परिस्थितियों थी, उसमें हमने वह काम पूरा किया. जो काम देश में कभी नहीं हुआ था, वो काम हमने किया. पांच लाख सरकारी नौकरी हम लोगों ने देने का काम किया. हम लोगों ने जाति आधारित गणना करवाया और आरक्षण की सीमा बढ़वाई. हमने आईटी पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी और खेल नीति पर काम किया.

परिवर्तन पत्र की 24 घोषणाएं

1.एक करोड़ नौकरियाँ

बिहार में 17 साल बनाम 17 महीने की तर्ज पर हम सभी सरकारी विभागों और सार्वजनिक संस्थानों में रिक्त 30 लाख पदों के अलावा 70 लाख पदों का सृजन कर कुल 1 करोड़ नौकरियां देंगे. हम संविदा और अस्थायी पदों को नियमित करने के लिए भी तेजी से अभियान चलाएंगे. हम लोगों से ये वादा करते हैं कि बिहार में जिस प्रकार नौकरी का मतलब तेजस्वी हो गया है यही वादा हम इस चुनाव में एक प्रतिवद्ध संकल्प के रूप में लेते हैं. अतः केंद्र में राजद समर्थित गठबंधन की सरकार के गठन के छह महीने के अंदर 1 करोड़ नौकरियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी.

  1. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा

बिहार को विशेष राज्य की माँग लगभग दो दशक पुरानी है. बिहार के विकास के बगैर देश विकसित हो जाएगा ये अकल्पनीय है. हमारी सरकार बनते ही बिहार को उसके विशेष राज्य का हक हम दिलायेंगे ताकि बिहार भी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होते हुए समावेशी विकास सुनिश्चित कर सके.

  1. विशेष पैकेज

सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक दृष्टिकोण से एवं आबादी में देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य तथा पिछड़ा राज्य होने के कारण आगामी 5 वर्षों में बिहार में चौमुखी विकास के लिए 1 लाख 60 हजार करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस वित्तीय राशि का 40 लोकसभा क्षेलों में समानुपातिक रूप से वितरण किया जाएगा. इसके अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेन को 4000 करोड़ रूपए की विशेष धनराशि मिलेगी.

  1. सेना एवं अर्द्ध सैनिक बल

राष्ट्रीय जनता दल और गठबंधन के सभी दलों ने ये ठाना है कि चार साल की अग्निवीर योजना को निरस्त करते हुए सेना में स्थायी नियोजन सुनिश्चित किया जायेगा तथा 2014 के पूर्व की भांति सेना में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. ड्यूटी के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवान की शहादत के पश्चात उन्हें भी शहीद का दर्जा देना हमारी प्रतिबद्धता है.

  1. रेलवे

रेलवे की नियुक्ति की 2014 के पूर्व के मानकी पर ले जाकर इसे दोगुनी करते हुए निराश युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएँगे. रेलवे भर्ती से ना केवल युवाओं और उनके परिवारजनों की मदद होगी, बल्कि इसकी सेवा गुणवत्ता में भी सुधार होगा. पिछले एक दशक में रेलवे के आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर का जितना विस्तारीकरण होना चाहिए था नहीं हुआ है. रेलवे में पूर्व की तरह बुजुर्गों और दिव्यांगों सहित अन्य वर्गों को टिकट में रियायत पुनः बहाल की जाए‌गी. रेलवे के निजीकरण को रोका जाएगा.

  1. एयरपोर्ट

बिहार में पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर एवं रक्सौल एयरपोर्ट को शुरू किया जाएगा. राज्य के आर्थिक विकास, पर्यटन एवं यात्रियों की सहूलियत के लिए आय है कि जरूरी है की सभी प्रदेशों और पूर्वी पूर्वी पडोसी देशों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी हो.

  1. लागू करेंगे स्वामीनाथन रिपोर्ट

केंद्र की किसान विरोधी नीतियों ने हमारे अन्नदाताओं को अंधे कुएँ में धकेल दिया है. हम कृषकों को समर्पित नीतियाँ किसानों के साथ बैठकर बनायेंगे. स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करेंगे. बिहार के उत्पादों के लिए अधिकतम MSP सुनिश्चित करेंगे. किसानों को कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त दी जायेगी, खेतिहर मजदूरों के लिए वैकल्पिक आय के अवसर तलाश कर उन्हें पलायन के देश से मुक्त किया जाएगा.

  1. 500 रूपए में गैस सिलेंडर

घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों एवं महंगाई ने गरीब और निम्न आयवर्ग की कमर तोड़ दी है. हम वादा करते हैं कि पूरे देश में इसकी क़ीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी.

  1. 200 यूनिट फ्री बिजिली

बिजली बिल की बेतहाशा बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने के लिए एक आयोग का गठन किया जायेगा. साथ ही हरेक घरेलू उपभोक्ता को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.

  1. मंडल कमीशन

वचितों, उपेक्षितों एवं पिछड़ों के कल्याणार्थ मंडल कमीशन की शेष सिफारिशों को लागू किया जाएगा.

11.औद्योगिक इकाइयों की सहायता

बिहार में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री लगवाई जाएगी. लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. कृषि आधारित एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना हमारी प्राथमिकता होगी.

  1. स्टार्टअप इनक्यूबेटर

बिहार में और देश के स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अच्छे व्यावसायिक विचारों और योजनाओं वाले युवाओं को मार्गदर्शन और प्रारंभिक पूंजी प्रदान की जाएगी. इस कार्यक्रम में बिहार के ही सफल व्यवसायी लोगों से सहायता ली जायेगी. हर साल दो से तीन स्टार्टअप प्रतियोग्यताएँ आयोजित की जाएं‌गी जहां देश और दुनिया के निवेशक को भाग लेना का निमंत्रण दिया जाएगा.

  1. फ्रंटलाइन कार्यकर्ता

आवी, आशा और मध्याह्न भोजन प्रदाताओं के वेतन एवं मानदेय को गाया जाएगा. व्यवस्था को मजबूत करने के लिए और नियुक्तियां भी की जाएंगी.

  1. गरिमा आर्थिक अवसर

अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर बनाने और छोटे व्यवसाय शुरू करने में मदद करने के लिए विशेष कार्यक्रम बनाएंगे. यह कार्यक्रम दुकान, छोटे कारखाने या सेवा क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने के लिए ट्रेनिंग, प्रारंभिक पूँजी और बाजार पर केंद्रित होगा.

  1. शिक्षा

हर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का तेजी से ऑडिट करेंगे तथा उनके बुनियादी ढांचे और मानव संसाधनों को अपडेट करेंगे. छात्र और शिक्षक अनुपात में नियुक्तियों की राष्ट्रीय नियमावली बनाएं‌गे. समयबद्ध तरीके से इसकी निगरानी के लिए एक विशेष टास्क फोर्स बनाई जाएगी.

  1. स्वास्थ्य

स्वाथ्य का अधिकार कानून लाएंगे जिसमें मुफ्त परामर्श, दैनिक सेवाएं, दवाएं और उपभोग्य वस्तुएं और उपचार प्रदान करने के लिए एक सार्वभौमिक में हुए हर नागरिक के बीमारी का खर्च सरकार वहन करेगी और बीमा करेगी.

  1. सामाजिक न्याय-जातिगत जनगणना

हम देश भर में जातिगत जनगणना कराएंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी समुदायों को उचित प्रतिनिधित्व मिले, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी शामिल हैं, चाहे उनकी जाति और समुदाय कुछ भी हो. राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का नये सिरे से गठन कर और उपयुक्त कानून बनाकर उच्च न्याय पालिका में दलित, पिछड़े और आदिवासी समुदायों की अनुपातिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे.

18 महिला सशक्तीकरण

हर गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की सहायता दी जायेगी. पोषण और स्कूल में रहने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर हम बालिकाओं छालवृत्ति प्रदान करेंगे, ताकि वे पीछे न रहें. हमारी महिलाएँ कैसे सफल उद्य‌मी पाएँ इसके के लिए एक विशेष सेल के माध्यम से सरकार बनने के छह माह के दर स्वयं सहायता समूह एवं महिलाओं को अपना उद्यम विकसित करने के लिए दीप मदद और कौशल के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा.

  1. कानून और व्यवस्था

प्रवर्तन निकायों जैसे पुलिस इत्यादि को लोगों के प्रति अधिक उत्तरदायी बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा. यह सुझाव हमें राज्य के कोने-कोने से मिला है.

20 आरक्षण

उपेक्षित, दलितों, आदिवासियों, गरीबों, के लिए बिहार में 75% की जाएगी. हम सरकारी ठेकों में दलित और आदिवासी समुदायों की हिस्सेदारी तय करेंगे.

  1. युवा आयोग

देश की संख्याक आबादी युवा है. उनके हितों के मद्देनजर अलग आयोग कर गठन किया जाएगा. इसमें राज्य के छात्रों विशेष संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों की भागीदारी होगी. इसका पहला कदम राज्य के युवाओं के बीच उनकी राय को जानने के लिए एक डिजिटल सर्वे के साथ होगी.

  1. OPS-पुरानी पेंशन बहाली

केंद्र में भाजपा नीत एनडी वाजपेयी सरकार ने सरकारी कर्मियों के लिए पेंशन योजना बंद की थी. विकारण विगत कई वर्षों से लगभग एक करोड़ सरकारी कर्मी NPS अर्थात न्यू पेशन स्कीम शामिल है तथा वे सपरिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. केंद्र और राज्य में हमारी सरकारी आने पर OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा. OPS लागू करने से सरकारी कर्मियों, पेंशनरों और उनके रिश्तेदारों को मिलाकर लगभग 10 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

  1. फिल्म और टीवी प्रशिक्षण और फिल्म सिटी का निर्माण

रोजगार, पर्यटन और निवेश को बढ़ाने के लिए राज्य में एक फिल्म और टीवी संस्थान और उसी से जुडी एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा जहां कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रम उपलब्ध होंगे और साथ ही साथ इंटर्नशिप करने के मौके भी.

  1. धरोहर और पर्यटन

बिहार के सभी धर्मों के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों का जीणोंद्वार कर उन्हें ऐतिहासिक स्थल बनाने की कार्यवाही की जाएगी. पर्यटकों के लिए इन सभी स्थानों पर उपयुक्त सार्वजनिक सेवाएं उपलब्ध होगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें