Bihar NIA Raid: बिहार में एक बार फिर से एनआइए ने छापेमारी की है. वैशाली जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बुधवार अहले सुबह रेड मारा है. एनआइए की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंची. हाजीपुर में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी. एक टीम हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में सीडीओ रोड स्थित एक मकान में और दूसरी टीम बागमाली इलाके में छापेमारी कर रही है. जिले में कुल 3 जगहों पर ये छापेमारी की गयी है. सभी जगहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
वैशाली में तीन जगहों पर एनआइए की रेड
वैशाली जिले में बुधवार की अहले सुबह एनआइए की टीम रेड मारने पहुंची. तीन जगहों पर एनआइए ने दबिश डाली और छापेमारी की है. इनमें एक आर्म्स सप्लायर के यहां छापेमारी की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड व कृष्णापुरी में छापा पड़ा है.
![Nia Raid: बिहार में Nia रेड से मचा हड़कंप, इस जिले में सुबह-सुबह तीन जगहों पर शुरू हुई छापेमारी... 1 Screenshot 2024 12 18 105356 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-18-105356-1.jpg)
ALSO READ: बिहार के सृजन घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी, मनोरमा देवी का करीबी सतीश झा गाजियाबाद में धराया
हाजीपुर में कहां पड़ी NIA की रेड?
हाजीपुर शहर के एसडीओ रोड में संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर में छापेमारी की गयी है जबकि कृष्णापुरी में सत्यम नाम के व्यक्ति के ठिकाने पर एनआइए की रेड हुई है. वहीं एक टीम महुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची. तीन जगहों पर एनआइए की रेड से जिले में हड़कंप मचा है.
![Nia Raid: बिहार में Nia रेड से मचा हड़कंप, इस जिले में सुबह-सुबह तीन जगहों पर शुरू हुई छापेमारी... 2 23817Cbf 6851 40A8 902A Fd96Dc745A17](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/23817cbf-6851-40a8-902a-fd96dc745a17-1024x460.jpg)
![Nia Raid: बिहार में Nia रेड से मचा हड़कंप, इस जिले में सुबह-सुबह तीन जगहों पर शुरू हुई छापेमारी... 3 Screenshot 2024 12 18 105337 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-18-105337-1-1024x574.jpg)
आर्म्स एक्ट के आरोपी के भी घर में छापेमारी
मिल रही जानकारी के अनुसार, हाजीपुर में जिन लोगों के ठिकानों पर एनआइए ने दबिश डाली है उनमें एक व्यक्ति आर्म्स एक्ट में पूर्व में जेल जा चुका है. एनआइए ने ये छापेमारी किस मामले में की है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है. किसी भी तरह का आधिकारिक बयान इस छापेमारी को लेकर सामने नहीं आया है. हालांकि वैशाली के एसपी ने छापेमारी की पुष्टि जरूर की है.