कोहरे को लेकर पूर्वानुमान जारी करने वाला बिहार पहला राज्य

अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के सभागार भवन में कृषि सांख्यिकी से संबंधित रबी मौसम के लिए 18 व 19 को दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:33 AM

संवाददाता, पटना अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के सभागार भवन में कृषि सांख्यिकी से संबंधित रबी मौसम के लिए 18 व 19 को दो दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन के सेंथिल कुमार, प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग ने किया. प्रधान सचिव ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान समय में सांख्यिकी आंकड़ों की महत्ता के बारे में बताया. डॉ विद्या नंद सिंह, निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय ने कृषि सांख्यिकी के आंकड़ों की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला. मौसम सेवा केंद्र पटना के तकनीकी निदेशक सीएन प्रभु ने कहा कि बिहार भारत में दूसरा ऐसा राज्य है जो स्वतंत्र रूप से मौसम के संबंध में इतने बड़े पैमाने पर डाटा कलेक्ट करता है. मौसम का पूर्वानुमान जारी करता है. बिहार कोहरे के संबंध में पूर्वानुमान जारी करने वाला भारत का प्रथम राज्य है. पूर्वानुमनों को लेकर और जागरूक करने की जरूरत : इस संबंध में निदेशक ने बताया कि बिहार मौसम सेवा केंद्र के द्वारा जारी होने वाले पूर्वानुमानों के संबंध में जनता को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version