बिहार में गंगा और कोसी सहित सोन, पुनपुन, बागमती, गंडक आदि सभी नदियों में उफान जारी है. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की टीम लगातार गश्त कर रही है. जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है. शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर पटना के दीघाघाट, गांधीघाट और हाथीदह सहित भागलपुर के कहलगांव में पर खतरे के निशान से ऊपर था. रविवार को सोन का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने की आशंका है.
![Photos: बिहार की नदियों का भरा पेट, खतरे के निशान से बह रहीं ऊपर, तस्वीरों में देखिए रौद्र रूप 1 10Pat 72 10082024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/10pat_72_10082024_2-1024x683.jpg)
![Photos: बिहार की नदियों का भरा पेट, खतरे के निशान से बह रहीं ऊपर, तस्वीरों में देखिए रौद्र रूप 2 10Pat 68 10082024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/10pat_68_10082024_2-1024x683.jpg)
पटना व बक्सर में गंगा का उफान
केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार बक्सर में शनिवार को गंगा नदी खतरे के निशान से 84 सेंमी नीचे थी, इसमें रविवार तक 18 सेंमी कमी की संभावना है. पटना के दीघाघाट में गंगा नदी तीन सेंमी ऊपर बह रही थी. इसमें 12 सेंमी वृद्धि की संभावना है.
![Photos: बिहार की नदियों का भरा पेट, खतरे के निशान से बह रहीं ऊपर, तस्वीरों में देखिए रौद्र रूप 3 10Bux Mb 20 10082024 13 Pat1006](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/10bux_mb_20_10082024_13_pat1006-1024x576.jpg)
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश अभी नहीं थमेगी, मौसम विभाग ने बताया मानसून कब तक सक्रिय रहेगा
पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं
पटना के गांधीघाट में गंगा नदी खतरे के निशान से 66 सेंमी ऊपर थी. इसमें 10 सेंमी वृद्धि की संभावना है. पटना के हाथीदह में गंगा नदी खतरे के निशान से 35 सेंमी ऊपर थी. इसमें 24 सेंमी वृद्धि की संभावना है.
![Photos: बिहार की नदियों का भरा पेट, खतरे के निशान से बह रहीं ऊपर, तस्वीरों में देखिए रौद्र रूप 4 10Pat 67 10082024 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/10pat_67_10082024_2-1024x683.jpg)
![Photos: बिहार की नदियों का भरा पेट, खतरे के निशान से बह रहीं ऊपर, तस्वीरों में देखिए रौद्र रूप 5 10Pat 49 10082024 2 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/10pat_49_10082024_2-1-1024x683.jpg)
भागलपुर व अन्य जिलों की नदियां…
भागलपुर जिले के कहलगांव में गंगा नदी खतरे के निशान से 15 सेंमी ऊपर थी. इसमें 19 सेंमी वृद्धि की संभावना है. पटना जिले के मनेर में सोन नदी खतरे के निशान से छह सेंमी नीचे थी. इसमें रविवार सुबह आठ बजे तक 15 सेंमी बढ़ोतरी होकर खतरे के निशान को पार करने की आशंका है. पटना जिले के श्रीपालपुर में पुनपुन नदी खतरे के निशान से 10 सेंमी नीचे थी. इसमें रविवार सुबह आठ बजे 20 सेंमी कमी की संभावना है.
सीवान, गोपालगंज व अन्य जिले की नदियां…
सीवान के दरौली में घाघरा नदी खतरे के निशान से 21 सेंमी नीचे थी. इसमें 35 सेंमी वृद्धि हो सकती है. गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट में गंडक नदी खतरे के निशान से 10 सेंमी ऊपर थी. इसमें नौ सेंमी वृद्धि हो सकती है. खगड़िया में बूढ़ीगंडक का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंमी ऊपर था. इसमें 54 सेंमी वृद्धि हो सकती है.
![Photos: बिहार की नदियों का भरा पेट, खतरे के निशान से बह रहीं ऊपर, तस्वीरों में देखिए रौद्र रूप 6 10Sau 12 10082024 64 C641Bha103037893](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/10sau_12_10082024_64_c641bha103037893-1024x768.jpg)
![Photos: बिहार की नदियों का भरा पेट, खतरे के निशान से बह रहीं ऊपर, तस्वीरों में देखिए रौद्र रूप 7 10Sau 11 10082024 64 C641Bha103037893](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/10sau_11_10082024_64_c641bha103037893-1024x576.jpg)
मुजफ्फरपुर, कटिहार समेत अन्य जिले की नदियां..
मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी खतरे के निशान से 95 सेंमी ऊपर थी. इसमें 13 सेंमी कमी हो सकती है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी खतरे के निशान से 111 सेंमी ऊपर थी. इसमें 16 सेंमी वृद्धि की संभावना है. कुरसेला में कोसी नदी खतरे के निशान से 31 सेंमी ऊपर थी. इसमें 22 सेंमी वृद्धि हो सकती है. अररिया में परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 56 सेंमी ऊपर था. इसमें नौ सेंमी की वृद्धि की संभावना है.