Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात फिर एकबार बने हैं. पटना में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. गंगा का पानी कई इलाकों में फैल गया है. पटना का बिंद टोली का पूरा इलाका डूब चुका है. बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में नकटादियारा से भी लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को सीएम ने गंगा के जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण किया था. शनिवार को भी सीएम ने पटना और वैशाली में गंगा के जलस्तर का जायजा लिया.
पटना में गंगा का जलस्तर देखने निकले नीतीश कुमार
पटना समेत अन्य जिलों में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. पटना में गंगा का जलस्तर फिलहाल स्थिर है. शनिवार से अब पानी घटने के भी आसार हैं. बीते तीन दिनों से गंगा का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि मनेर, दीघा, गांधी घाट और हथिदह में नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहती रही. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने गंगा के जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण शुक्रवार को किया और शनिवार को भी मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा लेने निकले.
ALSO READ: Bihar Flood: बिहार के 11 जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात, 5 लाख से अधिक लोग संकट में घिरे
![पटना में गंगा का जलस्तर देखने निकले नीतीश कुमार, हाजीपुर में बाढ़ राहत कैंप का भी सीएम ने लिया जायजा 1 614919Eb D51E 45Cb Bdc0 752A5573E29C](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/614919eb-d51e-45cb-bdc0-752a5573e29c-1024x683.jpg)
![पटना में गंगा का जलस्तर देखने निकले नीतीश कुमार, हाजीपुर में बाढ़ राहत कैंप का भी सीएम ने लिया जायजा 2 72A02102 2506 4B0C 9E63 De5932815E86](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/72a02102-2506-4b0c-9e63-de5932815e86-1024x683.jpg)
![पटना में गंगा का जलस्तर देखने निकले नीतीश कुमार, हाजीपुर में बाढ़ राहत कैंप का भी सीएम ने लिया जायजा 3 30E98569 Bbe1 4Bc1 9687 F5Ce8C73Ce88](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/30e98569-bbe1-4bc1-9687-f5ce8c73ce88-1024x683.jpg)
हाजीपुर में बाढ़ राहत कैंप का सीएम ने लिया जायजा
शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में गंगा की स्थिति का जायजा लिया. सीएम जेपी गंगा पथ पर गए. कंगन घाट का उन्होंने जायजा लिया. अधिकारियों को उन्होंने उचित निर्देश भी दिए. वहीं मुख्यमंत्री हाजीपुर भी पहुंचे और बाढ़ राहत कैंप का जायजा लिया. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी उनके साथ रहे.
![पटना में गंगा का जलस्तर देखने निकले नीतीश कुमार, हाजीपुर में बाढ़ राहत कैंप का भी सीएम ने लिया जायजा 4 A508Ffeb 2A65 4B44 B02A 8F948Da12Cd5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/a508ffeb-2a65-4b44-b02a-8f948da12cd5-1024x682.jpg)
![पटना में गंगा का जलस्तर देखने निकले नीतीश कुमार, हाजीपुर में बाढ़ राहत कैंप का भी सीएम ने लिया जायजा 5 38De988B 465A 4A3F A9Bd Cb0193A1B598](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/38de988b-465a-4a3f-a9bd-cb0193a1b598-1024x682.jpg)
कल सीएम ने किया था हवाई सर्वेक्षण
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी सीएम ने स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को पूरी सहायता मुहैया कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. सीएम ने अभियंताओं को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. वरीय पदाधिकारियों को कैंप करने का भी निर्देश सीएम ने दिया. जल संसाधन विभाग को मुस्तैद रहने और पानी बढ़ने वाले निचले इलाकों में संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखने को कहा गया.