15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:29 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Breaking News: बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार से दु‌र्व्यवहार, युवक गिरफ्तार

Advertisement

Bihar Breaking News Live: पटना के दबंग खाजा दुकानदार निगम कर्मी भोला पासवान को पीट पीटकर किया अधमरा कर दिया. सड़क पर कचड़ा फेंकने से मना करने पर लोगो ने कि पिटाई. किसी तरह जान बचा कर घायल कर्मी पहुंचा कोतवाली थाना. ताजा खबरों से अपडेट रहें prabhatkhabar.com के साथ

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अब देर रात उड़ेंगी हैदराबाद और पुणे की फ्लाइटें

पटना. नये समर शेडयूल के लागू होने से अब देर रात पटना से दो विमान उड़ेंगे. पहले इनकी संख्या केवल एक थी. पहली फ्लाइट इंडिगो की बेंगलुरू से रात 11.30 बजे आयेगी और रात 12.05 में पुणे जायेगी. दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से रात एक बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी और रात 1.40 बजे पटना से हैदराबाद के लिए उड़ेगी.

- Advertisement -

बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार से दु‌र्व्यवहार

बिहार के बख्तियारपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार से एक युवक ने दु‌र्व्यवहार किया गया है. इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर के सरकारी अस्पताल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. वहां वे स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे. उसी दौरान एक लड़का आया और तेजी से मुख्यमंत्री के करीब पहुंच गया. जब तक सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते तब तक उनके साथ दु‌र्व्यवहार करने लगा.

सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत

बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य पथ पर कुमारबाग ओपी के लोहियरिया चौक के समीप बरात से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गयी. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बरात से वापस लौट रहे थे. सड़क किनारे पेट्रोल पंप के समीप खड़े ईंट लदे ट्रैक्टर से बाइक टकरा गयी. घटनास्थल पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया. घटना शनिवार देर रात की है.

महुआ और विदेशी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र भंवरपोखर के पास से पुलिस ने देसी व विदेशी शराब बेचने वाले को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भंवरपोखर झोंपड़पट्टी में छापेमारी की गयी तो मौके से दो लीटर महुआ शराब और छह पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद हुई. मौके से मो. आबाद नामक शख्स को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है.

बिजली के तार से निकली चिनगारी से लगी आग, पांच घर जले

मटिहानी. नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गये. आग नयागांव निवासी विजय सिंह के घर से शुरू हुई और देखते ही देखते प्रमोद सिंह, निरोज सिंह, मनोज सिंह, अरविंद सिंह के घरों को अपने आगोश में लिया. आग पर स्थानीय लोगों और अग्निशमन दस्ता के सहयोग से काबू पाया गया.

बिहार STF ने नवादा से 12 कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार STF की विशेष टीम ने नवादा से 12 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों पर कई गंभीर मामले दर्ज है.

फर्जी अधिकारी बन उड़ाए रुपये

समस्तीपुर में बदमाशों ने फ़र्ज़ी अधिकारी बन व्यापारी के बैग से उड़ाए रुपये. चावल व्यापारी जब कलेक्शन कर घर लौट रहा था उसी वक़्त बदमाशों ने व्यापारी के पास से 2 लाख रुपये उड़ा लिए.

गोपालगंज में कार से 3 करोड़ कैश बरामद

गोपालगंज में पुलिस ने एक कार से 3 करोड़ कैश बरामद किया है. कार लखनऊ से सिलीगुड़ी जा रही थी. उत्पाद विभाग के बलथरी चेकपोस्ट पर की गयी इस कार्रवाई में पुलिस ने दो व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

गोपालगंज में ज्वेलरी चोरी करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

गोपालगंज के मांझा थाना के कोइनी बाजार में ज्वेलरी चोरी करने के आरोप में ज्वेलरी दुकानदार ने महिला को पकड़ा. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को अपनी हिरासत में ले लिया है.

दबंग खाजा दुकानदार ने निगमकर्मियों को बेरहमी से पिटा

पटना के दबंग खाजा दुकानदार निगम कर्मी भोला पासवान को पीट पीटकर किया अधमरा कर दिया. सड़क पर कचड़ा फेंकने से मना करने पर लोगो ने कि पिटाई. किसी तरह जान बचा कर घायल कर्मी पहुंचा कोतवाली थाना. पीड़ित के ब्यान पर एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

सहरसा में अपराधियों का तांडव

सहरसा के सोनवरसाराज के बूटहा पुल के पास बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम में बड़े बदलाब होने के आसार है. पूर्वी हवा के प्रभाव के कारण 30 मार्च को बारिश के साथ बूंदाबांदी होगी. 25 KM प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से मौसम थोड़ा ठंडा होगा.

बिहार के कैमूर और बेतिया में भीषण सड़क हादसा

बिहार के कैमूर और बेतिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग हुए इन हादसों में दो महिलाएं जबकि दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई है.

खगड़िया में एनएच 107 पर भीषण जाम

खगड़िया में एनएच 107 पर भीषण जाम लग गया है. दरअसल धूल की समस्या को लेकर नाराज स्थानीय लोगों ने आज सड़क जाम किया था. इस जाम के कारण कई गाड़ियां फंसी हुई हैं.

दिल्ली में भूपेंद्र यादव से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मुलाकात दिल्ली में भूपेंद्र यादव से हुई. इस मुलाकात को उन्होंने औपचारिक बताया.

नदी से युवक का शव बरामद

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा नदी से युवक का शव बरामद हुआ. शव बरामद होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

मुख़्यमंत्री का आज बाढ़ दौरा

जनसंपर्क यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बख्तियारपुर जाएंगे। जहाँ वो बख्तियारपुर में पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.

बेगूसराय में ट्रेन से 72 बोतल शराब बरामद

बेगूसराय में ट्रेन रूटीन चेकिंग के दौरान ALTF ने से 72 बोतल शराब बरामद किया. बरौनी ALTF ने यह शराब मौर्य एक्सप्रेस से बरामद किया है.

बेतिया में बाइक सवार 3 युवकों की मौत

बेतिया में बारात से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों की मौत सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मारी जिससे तीनों की मौत हो गयी. घटना मैनाटांड पथ के लोहियारिया चौक की है.

पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का रूट किया गया चेंज

जिन पांच ट्रेनों का रूट बदला गया है इनमें 29 मार्च व दो अप्रैल को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-अयोध्या कैंट-लखनऊ के रास्ते किया जायेगा.

बिहार के रेलयात्री ध्यान दें, इन 5 ट्रेनों का रूट किया गया चेंज

Indian Railways: लखनऊ मंडल के अमेठी-मिसरौली-अन्तू स्टेशनों पर एनआइ का काम शुरू होने के कारण इस रेलखंड खुलने व गुजरने वाली पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने एक पत्र जारी कर कहा है कि दो अप्रैल तक पांच ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा.

बिहार के शहरों में पेट्रोल का रेट

  • अररिया- 111.19

  • औरंगाबाद -110.71

  • बांका-110.80

  • भागलपुर-110. 64

  • बक्सर-110.53

  • पूर्वी चंपारण-110.60

  • गया-110.62

  • गोपालगंज - 110.97

  • जमुई-110.92

  • कैमूर- 111.04

  • कटिहार- 110.16

  • किशनगंज - 111.31

  • लखीसराय -110.20

  • मधुबनी- 110.59

  • मुंगेर - 111.11

  • पश्चिम चंपारण- 111.57

  • नवादा- 110.39

  • पूर्णिया-110.67

  • रोहतास-110.24

  • सहरसा-110.03

  • सीवान - 110.57

  • शेखपुरा - 110.52

  • शिवहर-110.52

  • सीतामढ़ी - 110.80

  • सुपौल - 110.47

कौओं की मौत से लोगों में दहशत

सिकटा. कंगली थाना क्षेत्र के कंगली और आस पड़ोस के गांवों में कौंओं के मौत का सिलसिला लगभग तीन सप्ताह से जारी है. इससे पहले मैनाटांड़ अंचल क्षेत्र में भी कौओं के मरने की सूचना मिली थी. इसे लेकर विभिन्न तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. कुछ लोग किसी अनहोनी का संकेत बता रहे हैं तो कुछ इंटरनेट का रेडिएशन मौत की वजह बता रहे हैं.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय: 10 करोड़ बिजली बिल बकाया रहने पर काटा कनेक्शन

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा बकाये बिल का भुगतान 29 मार्च तक करने के लिखित आश्वासन पर शनिवार को बिजली कंपनी मान गयी. इसके बाद शनिवार की शाम पांच बजे केवल विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन का कनेक्शन 54 घंटे बाद जोड़ा गया. अन्य विभागों का कनेक्शन सोमवार को जोड़ा जायेगा. बता दें कि गुरुवार को बकाया बिजली बिल नौ करोड़ 87 लाख रुपये को लेकर विवि के 12 विभागों का कनेक्शन बिजली विभाग के कर्मियों ने काट दिया था.

प्रोजेक्ट मैनेजर की पिटाई में फंसे जदयू सांसद, निकला वारंट

भागलपुर स्थित एनटीपीसी, कहलगांव के द्वितीय चरण का कार्य करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पश्चिम बंगाल के बांकादाह बाकुड़ा के दिलीप बसाक से मारपीट समेत अन्य गंभीर आरोप में तत्कालीन कहलगांव विधायक व वर्तमान जदयू सांसद अजय कुमार मंडल फंस गये हैं. अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है.

पटना में मैराथन आज

राजधानी पटना में शराब से दूरी का संदेश देने के लिए हाफ मैराथन का आज आयोजन किया गया. पटना में लोग 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की रेस शुरू हुई जिसमें मिलिंद सोमन ने धावकों का हौसला बढ़ाया.

भागलपुर में दो और संदिग्ध मौत से हड़कंप

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चौधरीडीह गांव में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की मौत हो गयी. परिजनों ने कैमरे के सामने शराब पीने की बात स्वीकार की, लेकिन पुलिस को बयान देने से इंकार कर दिया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें