![Photos: बिहार के बड़े अस्पतालों का वार्ड बना तालाब, देखिए पानी में घुसकर इलाज कराते मरीजों की तस्वीरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9488da72-45a3-4ea3-b618-20ff6213ed9a/hajipur.jpg)
Bihar Rain News: बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से अस्पतालों के अंदर पानी प्रवेश कर गया है. पटना समेत कई जिलों में सबसे बड़े अस्पताल में मरीज तक इससे परेशान हैं. हाजीपुर शहर मानो पानी में डूब गया है. शहर की सड़कों पर डेढ़ से दो फुट तक बारिश का पानी जमा हो गया है. सदर अस्पताल में लोग पानी के बीच ही जद्दोजहद करते दिखे.
![Photos: बिहार के बड़े अस्पतालों का वार्ड बना तालाब, देखिए पानी में घुसकर इलाज कराते मरीजों की तस्वीरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/2e39ffb3-5ba6-49f0-95b5-45d9aa03a4f2/dmch_badh.jpg)
Bihar Rain News: दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की भी हालत कुछ ऐसी ही दिखी. दरभंगा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हुई है. जिसकी वजह से DMCH में पानी घुस गया है. मरीज किसी तरह बच-बचकर आ-जा रहे हैं.सुबह- सुबह इलाज के लिए दूर- दराज पहुंचे मरीज व परिजनों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ा. परिजनों ने बताया कि कई वर्षों से जलजमाव की समस्या यथावत है. अब तक इसका निदान नहीं हो सका है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जल निकासी का पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण अस्पताल परिसर बारिश में जलमग्न हो जाता है.
![Photos: बिहार के बड़े अस्पतालों का वार्ड बना तालाब, देखिए पानी में घुसकर इलाज कराते मरीजों की तस्वीरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d31b096a-47be-4c34-b517-98787b1f3b89/23pat_116_23092023_2.jpg)
Bihar Rain News: पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में ओपीडी के सामने पानी जम चुका था और किसी तरह बच-बचकर जा रहे थे.
![Photos: बिहार के बड़े अस्पतालों का वार्ड बना तालाब, देखिए पानी में घुसकर इलाज कराते मरीजों की तस्वीरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/599ce1a6-ff0c-4a4f-a4ce-36be33d8e52d/dmch_news.jpg)
Bihar Rain News: दरभंगा के डीएमसीएच के ओपीडी, आपातकालीन सहित कई विभागों में शनिवार को बारिश का पानी प्रवेश कर गया. ओपीडी के कई विभागों के अलावा आपातकालीन विभाग के ओटी व डॉक्टर चैंबर में पानी चले जाने से चिकित्सा कार्य प्रभावित हुआ. पैर को किसी तरह ऊपर रखकर चिकित्सक व कर्मियों ने काम किया. ओटी में पानी के बीच रहकर चिकित्सकीय कार्य को अंजाम दिया गया.
![Photos: बिहार के बड़े अस्पतालों का वार्ड बना तालाब, देखिए पानी में घुसकर इलाज कराते मरीजों की तस्वीरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/4679598f-82eb-42c8-96c0-f6b9880913b3/skmch.jpg)
Bihar Rain News: बादलों की उमड़-घुमड़ के बीच 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश ने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के हाल को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 167 एमएम बारिश हुई है. इससे जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया . मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में पानी घुस गया. देखिए क्या है आलम..
![Photos: बिहार के बड़े अस्पतालों का वार्ड बना तालाब, देखिए पानी में घुसकर इलाज कराते मरीजों की तस्वीरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/5cde0dca-9814-47a1-99f2-ffcd60590ac5/23pat_117_23092023_2.jpg)
Bihar Rain News: पटना के
![Photos: बिहार के बड़े अस्पतालों का वार्ड बना तालाब, देखिए पानी में घुसकर इलाज कराते मरीजों की तस्वीरें 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/946d3c4c-f6a8-4f6a-9085-b3003abcc148/muzaffarpur_flood.jpg)
पिछले 24 घंटे से हाे रही बारिश के कारण मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल परिसर झील बन गया है. मरीजों को इमरजेंसी और ओपीडी में जाने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्जिकल वार्ड में करीब डेढ़ फुट पानी लग गया है. इससे वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन पानी निकालने में जुटा रहा.
![Photos: बिहार के बड़े अस्पतालों का वार्ड बना तालाब, देखिए पानी में घुसकर इलाज कराते मरीजों की तस्वीरें 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/897d0299-068c-4755-98d4-e05e1260e415/23jam_13_23092023_66_c661bha109025086.jpg)
जमुई के सदर अस्पताल का भी आलम कुछ ऐसा ही रहा. जमुई में लगातार हो रही बारिश की वजह से पानी सदर अस्पताल में घुस गया है. मरीजों को आने-जाने में परेशानी दिखी.