बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना को चार रन से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:26 AM

पटना. बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. फाइनल मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना को चार रन से पराजित किया. मोइनुल हक स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेले गये फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए अंकित सौरभ के 44 रन की मदद से 25 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाये. जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना की टीम अविनाश कुमार (74 रन) और आयुष्मान सिंह (49 रन) की बेहतरीन बैटिंग के बाद भी 22.3 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गयी. विजेता टीम के अंकित सौरभ (44 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. खिलाड़ियों को पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पटना की मेयर सीता साहू, उपमेयर रेशमी चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया. सबों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार (पटना मेयर प्रतिनिधि) ने किया. मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया. इस मौके पर पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य विनोद कुमार, वार्ड पार्षद श्वेता कुमारी, रजनी सिन्हा, जनाव अफसर अहमद, आशीष कुमार, सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी, वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता, मनोज कुमार, लड्डू चंद्रवंशी समेत कई लोग मौजूद थे़

टूर्नामेंट के हीरो :

मैन ऑफ द टूर्नामेंट – अविनाश कुमार, बेस्ट बेस्ट बैट्समैन – यश, बेस्ट बॉलर – ओम प्रकाश, बेस्ट विकेटकीपर – आलोक, बेस्ट फील्डर – साहिल.

संक्षिप्त स्कोर :

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी – 25 ओवर में चार विकेट पर 172 रन, प्रियांशु कुमार 33, युवराज 37, प्रिंस कुमार नाबाद 25, बाला जी 14, अंकित सौरभ नाबाद 44, अतिरिक्त 16, राहुल कुमार 1/45, मोहम्मद कैफ 1/35, सागर कुमार 1/32. क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना – 22.3 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट, ओम राज 10, अविनाश कुमार 74, आयुष्मान सिंह 49, अतिरिक्त 15, मनोज सिन्हा 3/29, ओम प्रकाश 1/31, बाला जी 1/34, आर्यन भेलारी 1/23, अंकित सौरभ 3/5.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version