Bokaro News : चोरी का प्रयास कर रहे युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

Bokaro News : भागने के क्रम में गिरने से युवक के पैर में लगी चोट

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:26 AM

Bokaro News : जरीडीह थाना क्षेत्र के जैना पंचायत स्थित महतो टोला में शुक्रवार की देर रात चोरी की नीयत आये एक युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने पकड़े गये युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रात में जहां निर्मल महतो अपने घर में ताला लगाकर कहीं गये हुए थे, वहीं आये दिन चोरी से परेशान होकर ग्रामीण रतजग्गा कर रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार की रात दो बजे दो चोर निर्मल महतो के घर के दरवाजे में लगा ताला काटने प्रयास कर रहे थे. इधर, सीसीटीवी फुटेज से देख रहे लोग दोनों चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े. इस क्रम में एक चोर भाग निकला, जबकि भागने के दौरान गिर जान से दूसरे चोर के पैर में गंभीर चोट लग गयी, जिसे पकड़ कर ग्रामीणों ने जरीडीह पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति दिन में गली में फेरी करने आया था. इधर, जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह ने कहा कि अगर कोई अनजान व्यक्ति किराये पर मकान लेता है तो उक्त व्यक्ति का डिटेल्स रखना जरूरी है.

खड़े वाहन में बाइक सवार ने मारी टक्कर, घायल

पेटरवार-बोकारो पथ(एनएच-23) पर कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के निकट चटनियां मोड़ के पास पहले से खड़े एक वाहन से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार की रात्रि साढ़े 11 बजे की है. घटना की सूचना पर पहुंची कसमार पुलिस की गश्ती दल ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया गया. घायल युवक को शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी है. बताया जाता है कि बोकारो जिले के आइइएल गोमिया निवासी इरशाद अंसारी(25 वर्ष) शुक्रवार की रात्रि साढ़े 11 बजे बाइक से बोकारो से गोमिया अपना घर लौट रहा था. इसी दौरान चटनियां मोड़ के पास पहले से खड़े एक वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. कसमार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version