16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 08:05 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अपराधियों के लिए ATM मशीन उखाड़ना बना चुटकी का खेल, बिहार पुलिस की विशेष तैयारी भी हो रही फेल

Advertisement

बिहार में एटीएम लूट की घटनाएं आम हो चुकी है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि अब सैप जवानों के सामने ही एटीएम उखाड़कर ले जा रहे हैं. एटीएम उखाड़कर ले जाने की वारदात अक्सर सामने आती है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना के फुलवारीशरीफ में अपराधी एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गये. पुलिस ने औरंगाबाद में एक पानी भरे पईन से एटीएम मशीन को बरामद किया है. अपराधियों ने सारे पैसे निकालकर मशीन को फेंक दिया और फरार हो गये. वहीं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गयी है. इस बीच अब सवाल भी सामने आने लगा है कि अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद कैसे होते जा रहे हैं.

- Advertisement -

10 मिनट में उखाड़ लिया एटीएम

अपराधी इतनी आसानी से एटीएम उखाड़कर ले जायेंगे, इसका अंदाजा पुलिस को भी नहीं था. अपराधी काफी शातिर हैं. उन्हें पता था कि अगर वे उस एटीएम को काट कर रुपये निकालते हैं या पूरी एटीएम को ले जाने के लिए नट-बोल्ट खोलते हैं तो उन्हें कम से कम 45 मिनट से अधिक का समय लगता. वे पकड़े जा सकते थे. ऐसा न कर उन लोगों ने महज दस मिनट के अंदर एटीएम को आसानी से उखाड़ लिया. रस्सी का एक छोर अपनी गाड़ी में बांधा और दूसरा छोर एटीएम मशीन में. इस तरह गाड़ी के सहारे मशीन को उखाड़ ले गये.

सैप के दो जवान मौजूद, उसके बाद भी वारदात

आश्चर्य की बात यह है कि घटना के दौरान ही सैप के दो जवान वहां पहुंच गये थे, लेकिन उन लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की. फुलवारीशरीफ थानेदार ने दोनों की क्लास लगायी, तो दोनों जवानों ने केवल इतना कहा कि अगर गोली चलाते तो आम लोगों को भी नुकसान हो सकता था. पटना सहित पूरे बिहार में लगातार एटीएम काट कर रुपये लेकर भागने की घटना सामने आने के बाद पटना पुलिस ने सुरक्षा के लिए रणनीति बनायी थी. इसके तहत हर थाने की एटीएम की संख्या के हिसाब से गश्ती दल को समय दिया गया था.

Also Read: औरंगाबाद में मिली पटना से चोरी की गई एटीएम मशीन, कैश निकालकर पानी भरे पईन में ATM फेंक गये चोर
ऐसे उठाया फायदा और वारदात को दिया अंजाम 

चेकिंग करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एटीएम के साथ सेल्फी भी लेनी थी और उसे अपने वरीय अधिकारियों को भेजना था. इसी प्रकार, फुलवारीशरीफ थाना की गश्ती टीम को भी 50 मिनट का समय दिया गया था, क्योंकि उनके क्षेत्र में 35 एटीएम हैं. इस तय समय में भी एटीएम को चेक करना था. इस एटीएम पर भी 11.30 बजे गश्ती गाड़ी ने चेकिंग की थी और फिर से दूसरी एटीएम को चेक करने निकल गयी थी. संभवत: बदमाशों को इस बात की जानकारी थी. बदमाशों ने खानकाह मुजिबिया मोड़ के पास लगे मेले का भी फायदा उठाया.

पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं

बाढ़ के रामपुर में भी वर्ष 2018 में हुई थी. बदमाशों ने एसबीआइ की एटीएम को उखाड़ लिया था और ले भागे थे. 2019 में बदमाशों ने सुल्तानगंज, सैदपुर से लेकर कंकड़बाग तक की चार एटीएम को काट दिया था और 35 लाख निकाल कर फरार हो गये थे. इसके बाद बेऊर, दानापुर व ग्रामीण इलाकों में कई एटीएम को काट कर लाखों रुपये निकाल लिये थे.

फुलवारीशरीफ में औरंगाबाद व हरियाणा के मेवात गैंग ने दिया घटना को अंजाम :

फुलवारीशरीफ में एटीएम को औरंगाबाद व हरियाणा के मेवात गैंग ने उखाड़ा था और ले गये थे. इसकी पुष्टि उस समय हो गयी, जब औरंगाबाद के दाऊदनगर इलाके से खाली एटीएम को बरामद कर लिया गया. औरंगाबाद के एटीएम कटर गैंग ने 2019 में चार एटीएम को काटकर पैसे निकाल लिय थे.

कई एटीएम बिना गार्ड के होते हैं संचालित

पटना समेत सूबे की अधिकतर एटीएम में सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं होता है. एटीएम के सीसीटीवी कैमरा खराब रहते हैं तो कई बिना गार्ड के ही संचालित होते हैं. गुरुवार की रात प्रभात खबर के संवाददाता नेपटना शहर की कुछ एटीएम की जांच की तो पाया कि उनमें गार्ड नहीं थे. एटीएम बिना गार्ड के चल रहे थे. विदित हो कि पटना जिले में 1493 एटीएम मौजूद हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें