पटना. जयपुर में 7 से 13 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली बिहार की महिला और पुरुष टीम की गुरुवार को घोषणा की गयी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि पुरुष वालीबॉल टीम में खिलाड़ियों के चयन के लिए 15 दिसंबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर में ट्रायल रखा गया था. राष्ट्रीय स्तर के वालीबॉल प्रशिक्षकों और अनुभवी चयनकर्ताओं की निगरानी में एक दिवसीय ट्रायल लिया गया. ट्रायल में 22 खिलाड़ी का चयन किया गया. पाटलिपुत्र खेल परिसर में ही 18 दिसंबर को महिला वालीबॉल टीम के गठन के लिए ट्रायल का आयोजन हुआ. इसमें 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया. महिला और पुरुष टीम के चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय औऱ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.
पुरुष टीम :
अनुज कुमार सिंह, हिमांशु कुमार, अमन कुमार, श्रवण कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार, विश्वजीत कुमार, रौशन कुमार, दीपू कुमार, पवन कुमार, मुकुल आनंद, हर्षवर्धन, मोनु कुमार, अंकुर कुमार, अनुपम कुमार सिंह, हिम्मत कुमार, नवीन सिंह, विशाल कुमार, रोहित कुमार, ललित कुमार, गौरव कुमार सिंह, आशीर्वाद कुमार.महिला टीम :
संध्या कुमारी, खुशी कुमारी, लवली कुमारी, प्रेरणा कुमारी, पूजा कुमारी, खुशी कुमारी (2), अंजली कुमारी, मौसम कुमारी, मुस्कान कुमारी, अदिति सिंह, पिंकी कुमारी, अदिति सिंह (2), खुशी कुमारी (3), आंचल सिंह, जिया मॉन्डल, नेहा कुमारी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है