लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दर्जन भर मंत्री, सांसदों एवं विधायकों के आगमन को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम कीये गए हैं. कार्यक्रम को लेकर बिहार तथा उत्तर प्रदेश के लगभग तीन सौ मजिस्ट्रेट एवं 15 सौ जवानों को तैनात किया गया है.
सिताब दियारा में गृह मंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर डीएम राजेश मीणा तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मुख्य मार्ग से लेकर कार्यक्रम स्थल, हैली पैड समेत विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा को ले चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है.
दोपहर 12.10 बजे गृह मंत्री अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने पर कार्यक्रम स्थल से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर बनाये गये हैलीपैड पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी तथा जवानों को अलग से जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर मंच की सुरक्षा के लिये अलग टीम वीआइपी लोगों के बैठने के स्तर पर भी अलग टीम, कार्यक्रम के दौरान जुटे लोगों की बैठने व सुरक्षा के मद्देनजर अलग-अलग टीम लगायी गयी है.
लोकनायक की आदमकद प्रतिमा अनावरण स्थल, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, प्रभावती देवी अस्पताल आदि विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है. उत्तर प्रदेश व बिहार पुलिस के अलावा केंद्रीय पुलिस की टीम भी पहुंचकर अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रही है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सारण में होने वाले कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने सिताब दियारा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि गृहमंत्री द्वारा जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा का जयप्रकाश नारायण स्मारक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया जायेगा. साथ ही वे जेपी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.