Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. प्रदेश में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद सूबे में एनडीए की नयी सरकार बनने के बाद अमित शाह पहली बार बिहार पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. गृह मंत्री ने बिहार भाजपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया. इधर पालीगंज में गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन को सुनने के लिए बड़ी तादाद में समर्थक जमा हुए. पालीगंज से अमित शाह ने हुंकार भरी.
Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 20Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 21Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 22Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 23
गृह मंत्री अमित शाह ने तय कार्यक्रम के तहत पटना में नवनिर्मित पार्क और उसमें स्थापित दिवंगत कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण गृह मंत्री ने किया. बता दें कि कैलाशपति मिश्र को बिहार में भाजपा का पितामह कहा जाता है. बिहार भाजपा के पहले प्रदेश अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र थे.
Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 24Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 25Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 26Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 27
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah ने बिहार में श्रद्धेय कैलाशपति मिश्र जी की प्रतिमा का अनावरण किया। https://t.co/vp8tsnYMJY
अमित शाह अब पालीगंज के लिए रवाना हुए. जहां भाजपा ओबीसी मोर्चा के द्वारा आयोजित जनसभा को गृह मंत्री ने संबोधित किया. अपने संबोधन में गृह मंत्री कांग्रेस और राजद पर जमकर बरसे.
Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 28Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 29Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 30Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 31
अमित शाह पिछले डेढ साल में करीब 9 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. मिशन बिहार को लेकर अमित शाह सक्रियता से लगे रहे हैं. शनिवार को उनके पटना पहुंचने पर सूबे की सियासी गरमी बढ़ी हुई है. वहीं पटना पहुंचने पर गृह मंत्री का राज्यपाल व भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.
सरोजसरोजसरोज
पालीगंज में भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से जनसभा आयोजित की गयी थी. इस जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने एकतरफ जहां भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार को ओबीसी और ईबीसी का हितैसी बताया तो वहीं कांग्रेस व राजद को विरोधी बताते हुए उनपर जमकर बरसे. परिवारवाद पर चोट करते हुए राजद को अमित शाह ने चेतावनी भी दी. वहीं लोगों से समर्थन मांगते हुए इसबार लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालने का आग्रह किया.
Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 32Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 33Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 34Photos: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में भरी हुंकार 35