दानापुर. बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय के नये भवन के न्यूकेएलपी ग्राउंड चांदमारी मैदान में 20 से 27 दिसंबर तक अग्निवीर की भर्ती रैली की जायेगी. अग्निवीर सेना बहाली की रैली शुक्रवार से शुरू हो रहा है. भर्ती को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दानापुर सेना भर्ती मुख्यालय ( बिहार झारखंड) में भर्ती निदेशक कर्नल करन मेहता ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 20 से 26 दिसंबर तक शॉर्टलिस्ट किये गये पुरुष अभ्यर्थी के लिए बिहार के सात जिलों पटना, बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली जिले के अभ्यर्थी रैली में भग लेंगे. जबकि 27 दिसंबर को बिहार व झारखंड की शॉर्टलिस्ट की गयी महिला उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती रैली होगी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, जरूरी दस्तवेजो की जांच की जाएगी और चयनित उम्मीदवार रैली स्थल पर मेडिकल टेस्ट से गुजरेंगे. रैली को लेकर 20 से 24 दिसंबर को पुरुष अग्निवीर जीडी के लिए राज्य के सात जिलों-पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली के अभ्यर्थी भाग लेंगे. 25 दिसंबर को पुरुष अग्निवीर ट्रेक्निकल, कार्यालय सहायक व एसकेटी के लिए पटना, बक्सर, भोजपुर सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी शामिल होंगे. 26 दिसंबर को पुरुष के लिए अग्निवीर ट्रेड मैन आठवीं पास के लिए पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज व वैशाली जिले के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे. 27 दिसंबर को अग्निवीर जीडी महिला सेना पुलिस के लिए बिहार व झारखंड राज्य की शॉर्टलिस्ट के लिए महिला अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगी. भर्ती निदेशक कर्नल करण मेहता ने बताया कि डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा और मुख्यालय झारखंड और बिहार सब एरिया को रैली स्थल पर सहयोग और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की है कि सेना में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता पर आधारित है. भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे दलालों के झांसे में न आयें और अपनी योग्यता पर विश्वास रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है