डीजे बजाने पर रोक अस्थायी तालाब में मूर्ति का विसर्जन होगा : डीएम
संवाददाता,पटना
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने धनतेरस व दीपावली पर विधि-व्यवस्था के लिए एसडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्षों सहित अन्य अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना के होने से रोकने के लिए सतर्क रहने व सूचना तंत्र को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अफवाहों का त्वरित खंडन करने व सघन गश्ती सुनिश्चित करने को कहा है.डीएम व एसएसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष व एसडीपीओ को स्वयं घूम कर निगरानी करने का निर्देश दिया. डीजे के उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी. डीएम ने कहा कि धनतेरस व दीपावली पर विधि-व्यवस्था के लिए 10 गश्ती दलों का गठन किया गया है. इनमें मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. पटना सदर अनुमंडल में 24 , पटना सिटी अनुमंडल में 53 व दानापुर अनुमंडल में 74 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष में 34, पटना सिटी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 15 व दानापुर नियंत्रण कक्ष में 10 मजिस्ट्रेट को सुरक्षित रखा गया है.
अस्थायी तालाब में मूर्ति विसर्जन होगा : डीएम ने कहा कि मूर्ति का विसर्जन अस्थायी तालाब में होगा. मूर्ति विसर्जन स्थल पर तीन पालियों में 18 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी करने व मजिस्ट्रेट की मॉनीटरिंग में वीडियोग्राफी करानी है. सिविल सर्जन डॉक्टरों की टीम व आवश्यक दवाओं के साथ एंबुलेंस तैनात रखेंगे. जिला अग्निशाम पदाधिकारी को जिला नियंत्रण कक्ष व पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ते की तीन-तीन यूनिट उपलब्ध कराने को कहा है. विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने एवं सुरक्षात्मक मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. 24 घंटे नियंत्रण कक्ष करेगा काम
जिला नियंत्रण कक्ष व पुलिस नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष फोन नंबर 0612-2219234/2219810 व आपात नंबर सेवा 112 पर देनी है. पुलिस नियंत्रण कक्ष से भी मोबाइल नंबर 9470001389/112 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है. धनतेरस व दीपावली पर एसडीओ व एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है