25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PHOTOS: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें..

Advertisement

PHOTOS: पटना की सड़कों पर पानी आर-पार बहने लगा. दो दिनों की लगातार हुई बारिश ने नगर निगम के पसीने छुड़ा दिए. लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. वाहन आधा पानी में डूबकर पार हो रहे थे. सड़क पर जलजमाव लोगों के लिए मुसीबत बन गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 12

15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर गांधी मैदान में सैनिक, अर्द्धसैनिक और पुलिस पदाधिकारियों के बीच रिहर्सल जारी है. बुधवार को इन टुकड़ियों ने रिमझिम बारिश में गांधी मैदान में भरे पानी के बीच परेड का अभ्यास किया. इस दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिर भी परेड में शामिल महिला जवानों का हौसला बुलंद दिखा.

- Advertisement -
Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 13

शहर में मंगलवार की रात दो बजे से बुधवार को दोपहर दो बजे तक कभी धीमी, ताे कभी तेज बारिश होती रही. इस दौरान कुल 33.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. इससे कई निचले इलाकों में दो से तीन फुट तक पानी भर गया. जलजमाव से लोगो को आने- जाने में परेशानी हुई़ हालांकि,बारिश बंद होने के कुछ ही घंटों में अधिकतर जगहों से पानी निकल गया.

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 14

नगर निगम के कर्मी जमे हुए पानी को निकालने के लिए जद्दोजहद करते रहे. जलजमाव की परेशानी पटना में हर साल दिखती है.बारिश के दौरान विभिन्न वार्डों में नगर निगम की क्यूआरटी मैनहोल का ढक्कन खोलते और कैचपिट को जगाती दिखी. साथ ही निचले इलाकों से सुपर सकर मशीन लगाकर और टयूबवेल की मदद से भी पानी बाहर फेंकने का प्रयास किया जाता रहा. साथ ही ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को उनकी पूरी क्षमता से चलाया गया और उनमें पानी के इनफ्लो और आउटफ्लो की भी निगरानी की गयी.

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 15

विधानसभा के सामने शहीद स्मारक गोलंबर पर भी सुबह एक से डेढ़ फुट तक पानी जमा था. अशोक राजपथ में निर्माण के कारण सड़क टूटी-फूटी होने और उसमें पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई. कंकड़बाग के भी कई मोहल्लों में जलजमाव दिखा.

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 16

गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के सामने इस दौरान एक फुट तक पानी दिखा. आयकर गोलंबर के पास होटल पाटलिपुत्रा के पीछे से हाइकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क पर भी डेढ़ फुट तक पानी दिखा.

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 17

मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को भी पटना शहर और आसपास में हल्की या मध्यम बारिश होने की चेतावनी दी है. पटना के गांधी मैदान में पानी भर गया है. जिससे परेड का अभ्यास करने में भी परेशानी बढ़ी है.

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 18

लगातार हो रही बारिश से पिछले चार दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. गंगा किनारे घाट की सीढ़ियों पर पानी पहुंच गया है. गांधी घाट पर जलस्तर खतरे के निशान के करीब है. दीघा में जनार्दन घाट, पाटी पुल के नीचे तक पानी पहुंच कर रास्ते पर आ गया है.

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 19

खेतान मार्केट व राजेंद्रनगर के रोड नंबर दो व तीन में तो ढाई-तीन फुट तक पानी दिखा, लेकिन शाम छह बजे के बादवहां का पानी भी तेजी से निकलने लगा और देर रात तक वहां पानी का लेवल एक फुट से भी नीचे आ चुका था. रामकृष्णा नगर, जगनपुरा जैसे निचले इलाकों में भी कई जगह दो से तीन फुट तक जलजमाव हुआ. लेकिन बारिश के बादवहां भी बहुत हद तक पानी निकल गया.

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 20

पटना के बाजारों में भी बारिश का पानी घुस गया है. जिससे लोग किसी तरह दुकान तक जाने या राह से गुजरने को मजबूर हैं. कारोबारियों को भी नुकसान सहना पड़ रहा है.

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 21

पटना की सड़कों का नजारा किसी तालाब या झील से कम नहीं था. बुधवार को कई जगहों पर लोगों की बाइक बीच सड़क पर पानी के बीच रूक जा रही थी.

Undefined
Photos: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें.. 22

पटना में बारिश के बीच वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें