![Photos: पटना में Mla-Mlc के लिए बन रहे 161 नए बंगले, जानिए किन सुविधाओं ने बनाया खास.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c83b9c3f-c014-4169-92c9-9abac9d405ad/mla_flat_1.jpg)
MLC-MLA Bungalow: बिहार में विधान पार्षदों और विधायकों के लिए नये बंगले तैयार किए जा रहे हैं. पटना में बन रहे इन 161 बंगलों का निर्माण अलग-अलग चरणों में मई 2024 तक पूरा हो जायेगा. इन सभी का निर्माण वीरचंद पटेल मार्ग और गर्दनीबाग इलाके में तेजी से चल रहा है.
![Photos: पटना में Mla-Mlc के लिए बन रहे 161 नए बंगले, जानिए किन सुविधाओं ने बनाया खास.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f047d86a-8af3-4c06-a20c-102a122ba557/mla_flat_2.jpg)
MLC-MLA Bungalow: इन 161 बंगलों में से विधान पार्षदों के 18 बंगलों का निर्माण 15 दिसंबर और दो अन्य बंगलों का निर्माण 30 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. इसके साथ ही विधायकों के लिए 59 बंगलों का निर्माण फरवरी 2024, अन्य 82 बंगलों का निर्माण मई 2024 में पूरा होने की संभावना है. इन बंगलों के प्रगति का निरीक्षण भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं ने पिछले दिनों किया था.
![Photos: पटना में Mla-Mlc के लिए बन रहे 161 नए बंगले, जानिए किन सुविधाओं ने बनाया खास.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ed47a22f-27a0-4ae0-b9c3-bb928cbd9766/mla_flat_3.jpg)
MLC-MLA Bungalow: ये डूप्लेक्स बंगले हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश हैं. ये बंगले भूकंप रोधी हैं. यानी भूकंप के दौरान ये सुरक्षित रहेंगे. इनमें सोलर सिस्टम की सुविधा है. यानी अगर रोशनी नहीं भी है तो ये जगमगाता रहेगा. एडवांस सिवरेज सिस्टम की भी सुविधा है.
![Photos: पटना में Mla-Mlc के लिए बन रहे 161 नए बंगले, जानिए किन सुविधाओं ने बनाया खास.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7b0b615c-40c6-4e55-99b7-39776d89fc77/mla_flat_4.jpg)
MLC-MLA Bungalow: यहां क्लब की भी सुविधा मिलेगी. कम्यूनिटी हॉल भी मौजूद है. कन्विनियेंस ब्लॉक और एक स्वीमिंग पुल भी इनमें दिया गया है. सुरक्षाकर्मियों के रहने की भी यहां व्यवस्था है. अब तक विधान पार्षदों और विधायकों के लिए आवास उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें खासकर सत्र चलने के दौरान असुविधा होती थी. अब उनके लिए ये मॉडल आवास बन रहे हैं. मॉडल आवास के आसपास सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके समीप कम्युनिटी सेंटर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पुलिस पोस्ट आदि बनाये जायेंगे.
![Photos: पटना में Mla-Mlc के लिए बन रहे 161 नए बंगले, जानिए किन सुविधाओं ने बनाया खास.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/80a18b03-bfbd-411e-856a-5aa5a8352b4d/j_fj.jpg)
MLC-MLA Bungalow: सूत्रों के अनुसार सरकार ने भवन निर्माण विभाग को राजधानी पटना में 243 विधायक आवास और 75 विधान पार्षद आवासों के निर्माण की जिम्मेदारी दी थी. निर्माण एजेंसी के माध्यम से विभाग द्वारा 65 विधायक आवास और 55 विधान पार्षद आवास का काम पूरा कर संबंधित माननीयों को आवंटित कर दिया गया है. इसके अलावा विधान पार्षदों के लिए 20 और विधायकों के लिए 178 आवासों का निर्माण पिछले दिनों शुरू किया गया था. इसके लिए पिछले दिनों टेंडर के माध्यम से बीबीसीपीएल-जेवी का चयन किया गया था. इस निर्माण एजेंसी ने सबसे कम दर करीब 388.74 करोड़ रुपये की लागत से परियोजनाओं का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया था.