पटना के गाय घाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
![पटना के गायघाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ऐसे बची लोगों की जान, देखें Photos 1 Whatsapp Image 2022 08 28 At 1 13 17 Pm](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/a1d91e18-f8f9-4efd-9fe6-0ea3fa916a76/WhatsApp_Image_2022_08_28_at_1_13_17_PM.jpeg)
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालंकि ,चालक और उपचालक की सूजबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई.
![पटना के गायघाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ऐसे बची लोगों की जान, देखें Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/50f48057-fcd2-4cc6-b7b6-08911306ae55/WhatsApp_Image_2022_08_28_at_1_13_18_PM__2_.jpeg)
बस यात्रियों को लेकर हाजीपुर से पटना आ रही थी. इसी दौरान गायघाट ओवर ब्रिज के पास बस में अचानक आग लग गई. हादसा बस में लगी बैटरी में शार्ट-सर्किट के चलते हुई थी.
![पटना के गायघाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ऐसे बची लोगों की जान, देखें Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/8c77fadf-6396-4919-acc2-18cc97a1bf48/bus_6.jpeg)
बस में धुआं उठते देख चालक ने बस को रोक दी और उपचालक ने सूजबूझ दिखाते हुए तेजी से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल दिया. इस वजह से बड़ा हादसा टल गया.
![पटना के गायघाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ऐसे बची लोगों की जान, देखें Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/a77de398-43da-4cc4-8fbc-9c004c1a56f7/bus_4.jpeg)
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पटना फायर टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले ही बस बीच सड़क पर धू-धूकर जलकर राख हो गई.
![पटना के गायघाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ऐसे बची लोगों की जान, देखें Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/64f53ebd-6288-4b4c-bdd5-39ad73334687/1_bus_fire.jpg)
पुलिस ने बताया कि गायघाट ओवर ब्रिज के बीचो-बीच एक बस में आग लगने की सूचना मिली थी. बस हाजीपुर से पटना की तरफ आ रही थी. बस में आग बैटरी में शॉर्ट सर्किट से लगी थी. हालांकि चालक ने सूजबूझ दिखाते हुए बस को ओवर ब्रिज के किनारे रोककर बाहर निकाल दिया था
![पटना के गायघाट ओवरब्रिज पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, ऐसे बची लोगों की जान, देखें Photos 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/edb73c0f-77d4-4103-b186-0e9124db7dfc/WhatsApp_Image_2022_08_28_at_1_13_18_PM.jpeg)