निशानेबाज श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक से हुईं बाहर, टॉप 6 में जगह नहीं बना पाईं बिहार की विधायक…
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से बिहार की बेटी व जमुई विधायक श्रेयसी सिंह बाहर हो गई हैं. निशानेबाज श्रेयसी का सफर बुधवार को समाप्त हो गया. बता दें की शूटिंग की वीमेंस ट्रैप कैटेगरी में श्रेयसी टॉप 6 में जगह नहीं बना पाई हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/shreyasi-singh-out-from-olympic-1024x576.jpg)
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक से बिहार की बेटी व जमुई विधायक श्रेयसी सिंह बाहर हो गई हैं. निशानेबाज श्रेयसी का सफर बुधवार को समाप्त हो गया. बता दें की शूटिंग की वीमेंस ट्रैप कैटेगरी में श्रेयसी टॉप 6 में जगह नहीं बना पाई हैं, काफी प्रयासों के बाद भी असफलता हाथ लगी है.
शॉट्स की बात की जाए तो पहले राउंड में 22, दूसरे में भी 22 शॉट्स, तीसरे में, 24 चौथे में 22, और पांचवे राउंड में 23 शॉट्स हीं लगा पाईं. श्रेयसी सिंह अपने मैच के पहले दिन यानी मंगलवार को क्वालीफिकेशन के तीन राउंड में 68 शॉट्स लगाईं थीं. वे 30 प्रतियोगियों में 22 वें स्थान पर अपनी जगह बनाईं थीं.
ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली विधायक
बता दें कि समर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली श्रेयसी बिहार की पहली एथलीट हैं. साथ हीं ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली विधायक भी हैं. श्रेयसी का चयन भारतीय निशानेबाजी टीम में पेरिस ओलंपिक के लिए हुआ था.
भारतीय शूटिंग संघ द्वारा कोटा बदलने का किया गया था आग्रह
बता दें कि भारतीय संघ द्वारा निशानेबाजी की विश्व संस्था से कोटा में बदलाव के लिए आग्रह किया गया था. उसके बाद इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा मंजूरी दी गई. फिर श्रेयसी सिंह को पेरिस ओलंपिक के लिए 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम में आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया.
बता दें कि मनु भाकर एयर पिस्टल और स्पोर्ट्स पिस्टल दोनों कैटेगिरी में टॉप पर जगह बनाई थीं इसलिए उनका कोटा महिला ट्रैप निशानेबाजी में बदल दिया गया. जिससे श्रेयसी को फायदा हुआ और निशानेबाजी में जगह मिली.
श्रेयसी के शूटिंग करियर पर एक नजर…(Shreyasi singh shooting Career)
- श्रेयसी की निशानेबाजी करियर कि बात की जाए तो 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स ग्लासगो, स्विट्जरलैंड में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने सिंगल और डबल ट्रैप इवेंट में 92 अंक हासिल किया था. गोल्ड थोड़ा अंक से चूक गया था.
- ऐसे हीं उन्होंने 2014 के एशियाई खेल डबल ट्रैप इवेंट में कांस्य पदक जीता था.
- 2017 में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल में गोल्ड जीता था.
- 2017 ब्रिस्बेन, कॉमनवेल्थ गेम्स शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत देश का नाम ऊंचा किया था. लेकिन इस पेरिस ओलंपिक में श्रेयसी से देशवासियों को काफी उम्मीदें थी लेकिन निराशा हाथ लगी है.
दिल्ली के सब्जी मंडी में मकान ढ़हा , IMD ने जारी किया रेड अलर्ट