पटना. साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है. साल का पहला दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है. सभी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
आज सुबह लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया और नये साल के पहले दिन की शुरुआत की.
![नए साल के मौके पर पटना के महावीर मंदिर में भक्तों की लगी भीड़, पार्कों में भी जुटे लोग 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/895e668b-b29c-4ccd-b625-865bce2ce560/NewsDeatils40bab3cd852d44c892e52ce09e79ce1bmahavir_m_2.jpg)
पटना में मंदिरों के बाहर लोगों की कतारें नजर आयी. गंगा घाटों पर भी नववर्ष मनानेवाले पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं.
पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर, बेली रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर, पटना सिटी स्थित शक्तिपीठ बड़ी व सिद्धपीठ छोटी पटनदेवी, जल्ला महावीर मंदिर, काले हनुमान मंदिर, शीतला माता मंदिर, बांस घाट स्थित काली मंदिर, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सुबह से ही लंबी कतार दिख रही है.
![नए साल के मौके पर पटना के महावीर मंदिर में भक्तों की लगी भीड़, पार्कों में भी जुटे लोग 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/500f33f0-a3ef-4087-afa2-c409171af8bb/CoverImage69a19d72535a452f87892e60fc8b31b69.jpg)
नये साल के मौके पर सबसे अधिक भीड़ पटना के महावीर मंदिर में दिखती है. कारोना काल में भी यहां काफी भीड़ नजर आयी. इसके अलावा भी कई मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी हुई है. सभी भगवान से नए साल के मौके पर आशीर्वाद ले रहे हैं.
पटना सिटी स्थित में बड़ी और छोटी पटनदेवी मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी हुई है. दोनों जगहों पर भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. सभी लोग अपने-अपने पारी का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन कोरोना गाइडलाइन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है.
![नए साल के मौके पर पटना के महावीर मंदिर में भक्तों की लगी भीड़, पार्कों में भी जुटे लोग 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-01/f3de95c5-0de1-4a3f-8097-7197723a3adf/NewsDeatilsbf2efc7430ef4143a84d83aa866607afmahavir_m_1.jpg)
पटना के पार्कों में भी सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. सबसे अधिक भीड़ इको पार्क में दिख रही है. टिकट को लेकर यहां पर कई अतिरिक्त काउंटर बनाए गए है.
वही, जू में भी लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. सभी जगहों पर सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है. हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. लोगों के बीच कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाही दिख रही है.
Posted by Ashish Jha