पटना नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत गार्बेज फ्री सिटी के लिए पटना स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन आर ब्लॉक स्थित फ्लाईओवर के नीचे बेकार पड़े जगह पर नवनिर्मित क्रिकेट एवं बैडमिंटन कोर्ट में किया जाएगा. यह पहला मौका होगा जब खेल के माध्यम से पटना नगर निगम स्वच्छता का संदेश आम जनों तक पहुंचा रही है. क्रिकेट के साथ ही शहर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए नगर निगम द्वारा कई अन्य आयोजन भी किए जा रहे हैं.
डिस्पले बोर्ड पर होगा प्रसारण
पटना नगर निगम द्वारा आयोजित इस स्वच्छता लीग का आयोजन 10, 11, 12 एवं 13 अक्टूबर को किया जा रहा है. इस मैच का प्रसारण शहर में लगे स्मार्ट सिटी के सभी वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड (VMD) पर भी होगा. जहां आम लोग भी माननीय पार्षदों, नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों को चौके- छक्के लगाते देखे सकेंगे.
अलग अलग टीम का किया गया है निर्माण
क्रिकेट एवं बैडमिंटन के लिए माननीय पार्षद एवं नगर निगम पदाधिकारी, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कर्मी एवं मीडिया प्रतिनिधि एवं सफाई कर्मी की टीम तैयार की गई है. कुल 5 टीमों के बीच ये मैच आयोजित होगा.
टीम का विवरण
जनप्रतिनिधि : 02 टीम
मीडिया प्रतिनिधि : 01 टीम
नगर निगम के पदाधिकारी : 01 टीम
सफाई कर्मी : 01 टीम
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड : 01 टीम
पटना स्वच्छता लीग में क्रिकेट के लिए 6 सदस्य एवं बैडमिंटन के लिए चार सदस्य टीम शामिल होगी
कचरा मुक्त प्वाइंट पर स्वच्छता भोज हुआ
इसके अलावा पटना के 75 वार्डों में विभिन्न कचरा मुक्त प्वाइंट पर स्वच्छता भोज का आयोजन किया गया. इस भोज में मेयर सीता साहू सहित अलग-अलग वार्डों में पार्षदों ने सफाईकर्मियों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया. इसमें सफाईकर्मियों के साथ निगम के पदाधिकारी शामिल हुए. मेयर सीता साहू व उनकी बहू व वार्ड संख्या 57 की पार्षद श्वेता कुमारी ने अपने वार्ड में सफाईकर्मियों को भोजन परोस कर उनका मनोबल बढ़ाया.
![पटना स्वच्छता लीग में निगमकर्मियों के साथ क्रिकेट खेलेंगे अधिकारी, गार्बेज फ्री सिटी के लिए भोज का भी आयोजन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/042ad38a-ed69-49ed-a8b1-90bd75534bcb/WhatsApp_Image_2023_10_09_at_5_20_45_PM__1_.jpeg)
मेयर ने कचरा मुक्त शहर बनाने की दिलायी शपथ
स्वच्छता भोज के आयोजन को पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट इवेंट बनाते हुए कार्यक्रम को प्लास्टिक व कचरा मुक्त रखा गया. बाद में मेयर, पार्षद, मेयर प्रतिनिधि शिशिर कुमार सहित स्थानीय नागरिकों के साथ सफाईकर्मियों ने पटना को कचरा मुक्त शहर बनाने की शपथ ली. वार्ड संख्या 28 के सेक्टर-ए के फ्रेजर रोड स्थित हेम प्लाजा अपार्टमेंट गली में पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद विनय कुमार पप्पू ने स्वच्छता भोज का आयोजन किया.
![पटना स्वच्छता लीग में निगमकर्मियों के साथ क्रिकेट खेलेंगे अधिकारी, गार्बेज फ्री सिटी के लिए भोज का भी आयोजन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/53d78707-2342-49fb-ac5f-e14084bb25a6/WhatsApp_Image_2023_10_09_at_5_20_43_PM__1_.jpeg)
विभिन्न वार्डों में हुआ भोज का आयोजन
विनय कुमार पप्पू ने नगर निगम के सफाईकर्मियों को खाना परोस कर खिलाया. इस पहल के लिए उन्होंने नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को बधाई व शुभकामनाएं दी. भोज में पार्षद विनय कुमार पप्पु के साथ कई स्थानीय लोगों ने भी शिरकत कर निगमकर्मियों के साथ भोजन किया. वार्ड संख्या 38,वार्ड संख्या 27, वार्ड संख्या 10 सहित अन्य वार्डों में भी भोज का आयोजन हुआ.
![पटना स्वच्छता लीग में निगमकर्मियों के साथ क्रिकेट खेलेंगे अधिकारी, गार्बेज फ्री सिटी के लिए भोज का भी आयोजन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5f697981-ee90-461d-9d0d-ca12b191615d/WhatsApp_Image_2023_10_09_at_5_20_44_PM.jpeg)
शहर में 650 कचरा प्वाइंट मुक्त
पटना नगर निगम की ओर से लगातार अभियान चला कर सभी 75 वार्डों में 650 कचरा प्वाइंट को मुक्त किया गया.स्वच्छता भोज का आयोजन उन स्थानों पर किया गया,जहां पहले कूड़ा-कचरा व दुर्गंध हुआ करता था. पहले भी कचरा मुक्त प्वाइंट पर पर हेल्थ कैंप, रक्तदान शिविर,लिट्टी पार्टी, रंगोली आदि का आयोजन कर शहर को स्वच्छ रखने की लोगों से अपील की गयी.
![पटना स्वच्छता लीग में निगमकर्मियों के साथ क्रिकेट खेलेंगे अधिकारी, गार्बेज फ्री सिटी के लिए भोज का भी आयोजन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9be9379b-6653-4c5d-86b6-7c5e7c7c7afa/WhatsApp_Image_2023_10_09_at_5_20_43_PM.jpeg)
गार्बेज फ्री सिटी के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रही पटना नगर निगम
गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा इस वर्ष गार्बेज फ्री सिटी के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई है इसके निरीक्षण के लिए कुछ समय बाद ही टीम भी आने वाली है. जिसके लिए कर्मियों का भी मनोबल प्रतिदिन बढ़ाने के लिए यह आयोजन किए गया हैं.
Also Read: पटना नगर निगम कर्मियों ने प्रशासन को दी चेतावनी, मांगे पूरी नहीं हुई तो जा सकते हैं हड़ताल पर