Bihar Biggest Railway Station : आप देश के किसी भी कोने में चले जाइए आपको बिहार के रहने वाले लोग जरुर मिलेंगे. अपनी विरासत को संजोए हुए इस प्रदेश में यूं तो किसी भी चीज की कमी नहीं है. लेकिन रोजगार के लिए सूबे के लोगों को प्रतिदिन अपने राज्य को छोड़कर दूसरे शहरों में जाना पड़ता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि जिस बिहार से करोड़ों की संख्या में लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं उस बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है और उसे कब बनाया गया था. अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं जानते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में आपको इस सवाल का जवाब आसानी से मिल जाएगा.
![Bihar Biggest Railway Station : मुजफ्फरपुर या भागलपुर में नहीं, यहां है बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन 1 16 5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/16-5-1024x640.jpg)
इस शहर में है बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
बिहार का तकरीबन हर शहर रेलवे सिस्टम से जुड़ा हुआ है. साथ ही सरकार लोगों की सुविधा के लिए लगातार वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने का भी ऐलान कर रही है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर सूबे का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है और कहां स्थित है. बता दें कि राज्य का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन मुजफ्फरपुर या भागलपुर जंक्शन नहीं बल्कि राजधानी पटना में मौजूद पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन में कुल 10 प्लेटफार्म हैं और इसकी स्थापना 1860 में अंग्रेजों के द्वारा की गई थी.
देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा है पटना जंक्शन
आपको बता दें कि पटना जंक्शन भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे जोन के दानापुर डिवीजन में आता है और देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा है. इसका स्टेशन कोड PNBE है. इसके साथ ही यह देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. यहां हर दिन 300 से ज़्यादा ट्रेनें गुज़रती हैं.
इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले में नहीं बिकेगा नॉनवेज खाना, प्रशासन ने बंद कराई दुकानें, जानें वजह