15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:44 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नीतीश कुमार 12 को जायेंगे केसरिया, बौद्ध स्तूप परिसर में करेंगे छह करोड़ की लागत से बने कैफेटेरिया का उद्घाटन

Advertisement

नीतीश कुमार बौद्ध स्तूप के समीप बिहार पर्यटन विभाग द्वारा करीब छह करोड़ की लागत से नवनिर्मित कैफेटेरिया (पर्यटक भवन) का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 18 करोड़ की लागत से विकसित किये जाने वाले पर्यटन स्थल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

केसरिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को केसरिया आएंगे. इस दौरान वे बौद्ध स्तूप के समीप बिहार पर्यटन विभाग द्वारा करीब छह करोड़ की लागत से नवनिर्मित कैफेटेरिया (पर्यटक भवन) का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 18 करोड़ की लागत से विकसित किये जाने वाले पर्यटन स्थल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ हीं वे बौद्ध स्तूप का भ्रमण भी कर सकते हैं. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

- Advertisement -

डीएम ने मौके पर जाकर लिया तैयारियों का जायजा

सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र पहुंचे. तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को ब्रीफिंग किया. इस दौरान डीएम ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, स्वागत, सामान्य व वीआइपी वाहन पार्किंग आदि की तैयारी की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित स्थान पर ससमय उपस्थित रहने को निदेशित किया.

108 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती

मुख्यमंत्री के आगमन में विधि व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर करीब 108 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. इन अधिकारियों की तैनाती कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों, हेलिपैड व सड़क मार्ग आदि जगहों पर की गयी है. शहर की ट्रेफिक में भी बदलाव किया गया है. साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की बात कही जा रही है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार की मांग, केंद्र सरकार देश भर में कराये जातीय जनगणना और बिहार को दे विशेष राज्य का दर्जा

लाला छपरा चौक पर होगा ड्रॉप गेट

साहेबगंज की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाला छपरा- पनशाला भाया गोंछी मार्ग से जाना होगा. लाला छपरा चौक पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए वाहन पड़ाव हरिओम बाबा मठ तालाब के समीप होगा. वहीं वीआइपी वाहन पार्किंग कैफेटेरिया से समीप किया जाएगा. इधर सीएम का आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ गयी है.

ये अधिकारी रहे उपस्थित

वहीं एसपी ने उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने वाहन पड़ाव, ट्रैफिक, आवश्यक सुरक्षा जांच आदि को लेकर निदेश दिया. मौके पर डीडीसी समीर सौरभ,एसडीओ शंभूशरण पांडेय, श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश, डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित प्रखंड के बीडीओ, सीओ उपस्थित थे.

लंबे इंतजार के बाद होगा उद्घाटन

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा करीब छह करोड़ की लागत से बने कैफेटेरिया वर्षों से अपने उद्घाटन की राह देख रहा था. आज उद्घाटन से साथ ही इसका इंतजार खत्म हो जायेगा. इससे पहले इस वर्ष दो बार इसके उद्घाटन की संभावना जगी थी. लेकिन विभिन्न कारणों से नहीं हो सका था. सीएम का आगमन व कैफेटेरिया भवन की उद्घाटन की खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.

विश्व का सबसे बड़ा स्तूप है केसरिया

पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत केसरिया स्तूप विश्व का सबसे बड़ा स्तूप है. देशी और विदेशी के साथ स्थानीय पर्यटक बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली, लौरिया नंदनगढ़, कुशीनगर आदि बौद्ध स्थलों के भ्रमण को आते हैं, वह केसरिया स्तूप के दर्शन के लिए अवश्य आते हैं. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में केसरिया स्तूप आने वाले पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए पर्यटन विभाग, बिहार सरकार निरंतर प्रयासरत है. इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को केसरिया में कई महत्वपूर्ण पर्यटकीय सुविधाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इससे यहां आने वाले श्रद्वालुओं को बेहतर पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी तथा पर्यटको की संख्या में वृद्धि होगी.

सदृश्य आठ संरचनाओं का कराया जाना है निर्माण

केसरिया में पर्यटकीय संरचनाओं के निर्माण की परियोजना के अनुसार केसरिया स्तूप के सदृश्य आठ संरचनाओं का निर्माण कराया जाना है. यह मुख्य स्तूप का छोटा स्वरूप होगा, जिसकी आकृति हर प्रकार से मुख्य स्तूप के सदृश्य होगी. साथ ही मुख्य स्तूप के विलुप्त भाग को भी इस संरचना में निर्माण किये जाने का प्रावधान है. 19.77 करोड़ रुपये की इस महत्वपूर्ण योजना की आधारशिला रखी जाएगी. मुख्य संरचना के चारों ओर कुल 08 लघु प्रतिकृतियां जिसमें विश्व शांति स्तूप, महाबोधि मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष, अशोक स्तंभ वैशाली, विक्रमशिला, गुरूपा बोध स्थल, बराबर की गुफा एवं सुजाता स्तूप का निर्माण किया जाना है, जो पर्यटकों को बौद्ध वास्तुकला की संपूर्ण झलक देगा, तथा पर्यटकों को इस स्थल पर आने के लिए प्रेरित करेगा. स्तूप जैसी आकृति के अंदर 45 सीटों वाले सभागार का निर्माण भी इस योजना के तहत प्रस्तावित है, जो उत्तम दर्जे के ऑडियो-विजुअल सिस्टम से आच्छादित होगा. इस संरचना में भगवान बुद्ध से संबंधित लघु वृतचित्र एवं प्रर्दशनी दिखाए जाने हेतु एक प्रर्दशनी हॉल का भी प्रावधान किया गया है. परिसर की आंतरिक सड़क, पार्किंग स्थल एवं परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्य भी किये जाने का प्रावधान है.

कैफेटेरिया में होगी ये सुविधाएं

इसके साथ ही केसरिया स्तूप के निकट मार्गीय सुविधा का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा 6.90 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है. इस योजना का मुख्यमंत्री मंगलवार को ही उद्घाटन करेंगे. इस योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया गया है. इस योजना के अन्तर्गत टूरिस्ट विजिटर सेंटर एवं कैफेटेरिया, (G+1) भवन का निर्माण कराया गया है. भूतल पर रिसेप्शन, कैफेटेरिया, किचेन, कियोस्क एवं मैनेजर रूम, प्रथम तल पर आठ अदद रूम एवं हॉल निर्मित है. इसके साथ सुरक्षा प्रहरी रूम, शौचालय, चहारदीवारी, विद्युतीकरण, परिसर का विकास, सड़क, आंतरिक पाथ-वे, पार्किंग इत्यादि के निर्माण के कार्य कराये गए हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें