![नीतीश कुमार ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल के ओटी का उद्घाटन, बोले- इलाज में जो भी बाधा होगी, उसे दूर करेंगे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d6bdf508-0f2a-40d0-88b3-aa079ebb637d/14pat_9_14092023_2.jpg)
नीतीश कुमार ने कहा कि यहां के लोगों को किसी भी तरह के इलाज के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. सारी सुविधायें यहीं मिलेगी. मरीजों के इलाज में किसी तरह की बाधा आयेगी तो उसे दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से भी मदद की जा रही है. सीएम ने कहा कि हम यहां पहले भी आकर सब देख चुके हैं और निर्माण कार्य जब पूरा हो जायेगा तो एक बार और आकर देखेंगे.
![नीतीश कुमार ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल के ओटी का उद्घाटन, बोले- इलाज में जो भी बाधा होगी, उसे दूर करेंगे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/b7cec371-4a5d-44c5-9156-152aefff2e2c/14pat_2_14092023_2.jpg)
नीतीश कुमार ने ओटी और आइसीयू का निरीक्षण किया. साथ ही मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली.
![नीतीश कुमार ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल के ओटी का उद्घाटन, बोले- इलाज में जो भी बाधा होगी, उसे दूर करेंगे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/db613d70-8ad5-448f-898e-df53c90335f9/14pat_4_14092023_2.jpg)
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि यह यूनिट बंकरनुमा बनाया जा रहा है. इसकी दीवारें काफी मोटी है, जिससे कैंसर मरीजों को दी जाने वाली रेडिएशन थेरेपी का दुष्प्रभाव बाहर नहीं जायेगा.
![नीतीश कुमार ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल के ओटी का उद्घाटन, बोले- इलाज में जो भी बाधा होगी, उसे दूर करेंगे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/256f0185-815b-4259-a0a4-7cc7e36861e0/14pat_5_14092023_2.jpg)
मुख्यमंत्री ने पिडियाट्रिक्स विभाग में जाकर कैंसर पीड़ित बच्चों से मिले फिर शिशु गहन चिकित्सा इकाई सह अनुसंधान केंद्र के सेमिनार हॉल में डॉक्टरों के साथ बैठक कर कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं को जाना.
![नीतीश कुमार ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल के ओटी का उद्घाटन, बोले- इलाज में जो भी बाधा होगी, उसे दूर करेंगे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d8fda242-d4ba-4a8c-af84-9368561411f1/14pat_8_14092023_2.jpg)
मुख्यमंत्री ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में निर्माणाधीन सेंटर फॉर कैंसर एपिडेमियोलॉजी यूनिट का भी निरीक्षण किया.
![नीतीश कुमार ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल के ओटी का उद्घाटन, बोले- इलाज में जो भी बाधा होगी, उसे दूर करेंगे 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/424b013d-8775-4a0c-a360-720691963e02/14pat_7_14092023_2.jpg)
मुख्यमंत्री ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल में संचालित मॉड्यूलर हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया और मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली.
![नीतीश कुमार ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल के ओटी का उद्घाटन, बोले- इलाज में जो भी बाधा होगी, उसे दूर करेंगे 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/378ffa85-b1da-4185-ba34-26a474a8310f/14pat_1_14092023_2.jpg)
कार्यक्रम के दौरान एसकेएमसीएच में भर्ती किडनी पीड़िता सुनीता को सीएम ने पांच लाख का चेक प्रदान किया.