19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 08:35 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पटना में यहां मना सकते हैं न्यू ईयर 2024 पार्टी , जानिए जू व पार्कों का टिकट रेट और पिकनिक की तैयारी..

Advertisement

New Year Party In Patna: पटना में न्यू ईयर 2024 पार्टी अगर आप मनाना चाहते हैं तो कई जगहों पर तैयारी की जा रही है. पटना जू के अलावा शहर के विभिन्न पार्काें में विशेष तैयारी की जा रही है़. जानिए टिकट रेट और भी अन्य जानकारी..

Audio Book

ऑडियो सुनें

New Year Party In Patna: पटना के लोग नये साल का जश्न सर्द मौसम और कोहरे के बीच गर्मजोशी के साथ मनायेंगे. शहर में हर तरफ इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग, जवान व युवा ‘नववर्ष 2024’ के स्वागत के लिए काफी उत्साहित और आनंदित हैं. घर से लेकर पार्क, जू और शहर के तमाम पिकनिक स्पॉट और डेस्टिनेशन पर पिकनिक व जश्न मनाने की योजनाएं बन चुकी हैं. सर्दी से बचने के लिए कहीं बोन फायर जलेगा, तो कहीं डीजे और बैंड की धुन पर लोग थिरककर गर्माहट पैदा करेंगे और नया रिजॉल्यूशन लेते हुए नये साल का ग्रैंड वेलकम करेंगे.

- Advertisement -

एसके पुरी पार्क में ले सकेंगे आनंद..

पटना के एसके पुरी पार्क प्रमंडल के तहत बने इस पार्क में नये साल को लेकर खास तैयारी की गयी है. यहां आप अपने परिवार के साथ नये साल का भरपूर आनंद ले सकते हैं. इतना ही नहीं अपने बच्चों को भी झूला झूला सकते हैं. तरह-तरह के फास्ट फूड से लेकर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को घर से बनाकर लेजाकर यहां आनंद उठा सकते हैं. पार्क में हरियाली के साथ-साथ साफ एवं स्वच्छ वातावरण का माहौल आपको मिलेगा. पार्क में इंट्री के लिए बच्चों को 10 रुपये व व्यस्क को 25 रुपये का टिकट लेना होगा.

पटना जू खुला रहेगा, जानिए कैसे ले सकेंगे आनंद..

पटना जू के गेट नंबर एक और दो से एंटर होते ही आपका स्वागत रंग-बिरंगे फूल करेंगे. यहां आपको नये साल की शुभकामना लिखा हुआ भी दिखेगा. गेट नंबर 2 के दायीं तरफ पेड़ों के नीचे बड़े पत्थरों को सजाकर राइनो पेंटिंग जू एमबेसेडर्स बनाया गया है. हुलक गिब्बन के पिंजरे के पास कई छोटे-छोटे सेल्फी प्वाइंट्स बनाये गये है. इमोजी, टायर से बना कुआं, गमले की मदद से दो मेल-फीमेल का स्टैच्यू भी आपको आकर्षित करेगा. उम्मीद है कि यहां 40,000 हजार से अधिक न्यू इयर को सेलिब्रेट करने आयेंगे .पटना जू प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तारीख सोमवार है. इस दिन जू बंद रहता है. पर विभाग की ओर से इसे खोलने की निर्णय लिया गया है. तैयारियां जारी हैं. एडवांस बुकिंग भी हो रही है. लोग बाहर का बना खाना अंदर नहीं ला सकते हैं. वहीं जू के कैंटीन में खाने की सारी सुविधा उपलब्ध होगी.

Also Read: बिहार: वैशाली के इन जगहों पर मनाएं नए साल का जश्न, प्राकृतिक सौंदर्य व धार्मिक महत्व से भरपूर है ये स्थल
अमृत पार्क में भी मना सकते हैं न्यू ईयर सेलिब्रेशन

नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए लोग कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड स्थित अमृत पार्क में भी जाते हैं. यहां भी न्यू इयर सेलिब्रेशन की खास तैयारी की गयी है. पार्क में भीड़ को देखते हुए एक्स्ट्रा काउंटर बनाये गये है. टिकट के दरों में भी आंशिक बदलावकिया गया है. बच्चों के लिए 10 रुपये और बड़ों के लिए 20 रुपये एंट्री फी है. यहां पहली बार नगर निगम की मदद से बनाया गया कबाड़ से चीजों का डिस्प्लेकिया गया है, जो आकर्षक सेल्फी प्वाइंट हैं. इनमें मशरूम, तितली और लेडी बग शामिल हैं. यहां भी 15-20 लोगों की एक्स्ट्रा ड्यूटी लगायी गयी है.

कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में भी है तैयारी..

कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में भी न्यू इयर को लेकर खास तैयारी की गयी है. यहां हर साल दस हजार से ज्यादा लोग साल के पहले दिन आते हैं. यही वजह है कि लोगों की भीड़ को देखते हुए नये साल के दिन दो एक्स्ट्रा काउंटर खोले जायेंगे. इस दिन 30-40 स्टाफ की एक्स्ट्रा ड्यूटी लगायी है. पार्क में लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी की निगरानी की जिम्मेदारी भी स्टाफ को मिली है. यहां बच्चों के सुपर ड्रैगन किड्स ट्रेन, फिसलपट्टी, झूलों के अलावा मिक्कीवाला ट्रैम्पोलिन भी शामिल है.

जू और पार्क में टिकट रेट बदला रहेगा..

नये साल पर जू और इको पार्क के अलावा तीन पार्कों में भी टिकट की दर में बदलाव किया गया है. नये साल के पहले दिन एसके पुरी पार्क में एक जनवरी को दो काउंटर होंगे. बच्चों का टिकट 10 रुपये और व्यस्क का टिकट 25 रुपये होगा. कंकड़बाग के तहत आने वाले पार्क में शिवाजी पार्क और अमृत पार्क में व्यस्क के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये टिकट की कीमत एक जनवरी को होगी. आम दिनों में इन दोनों पार्कों में व्यस्क के लिए 10 रुपये और बच्चों के लिए पांच रुपये टिकट की कीमत होती है. एक जनवरी को नवीन सिन्हा स्मृति पार्क और पुनाईचक पार्क में व्यस्क के लिए 10 रुपये और बच्चे के लिए पांच रुपये का टिकट है. वहीं शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में इस दिन व्यस्क के लिए 25 रुपये और बच्चे के लिए 10 रुपये टिकट की कीमत होगी.

कुम्हरार पार्क में मनाएंगे पिकनिक

कुम्हरार स्थित मौर्यकालीन कुम्हरार पार्क में नववर्ष पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानी अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं. पार्क की हरियाली में लोग नये साल के ठंडे मौसम व गुनगुनी धूप का खूब आनंद लेते पिकनिक मनाते हैं. नये साल को लेकर कुम्हरार पार्क में भी विशेष तैयारियां की गयी हैं. पार्क के कर्मियों ने बताया कि नववर्ष के मौके पर उमड़ने वाले भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त चार टिकट काउंटरों की व्यवस्था होगी. साफ-सफाई कायम रहे, इसके जगह-जगह पर डस्टबीन लगाये गये हैं. सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से इस दिन दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती होगी. इसके अलावा मंगल तालाब परिसर, बेगमपुर स्थित जगदेव पार्क, गंगा तट पर कंगन घाट, भद्र घाट पर और अन्य पार्क में भी लोगों की भीड़ पिकनिक मनाने व घूमने के लिए जुटती है

नये साल पर गंगा पार की सैर पर लगी रोक

नये साल पर बड़ी संख्या में लोग पटना में गंगा के उस पार सपरिवार पहुंच कर पिकनिक मनाते हैं.  पटना में इस बार नये साल पर गंगा पार जाकर सैर-सपाटे का लोग आनंद नहीं ले पायेंगे. गंगा में रविवार से दो दिनों तक नावों के परिचालन पर रोक रहेगी. नाव के परिचालन पर रोक संबंधी आदेश पटना सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने जारी कर दिया है. डीएम ने इस संबंध में निर्देश दिया था. आदेश जारी होने के बाद गंगा में नाव का परिचालन होने पर नाविक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

इन जगहों पर भी है खास तैयारी..

  • शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क

  • पुनाईचक पार्क

  • भंवर पोखर पार्क

  • पुलिस कॉलोनी सी-1,2 पार्क

  • शहीद कुणाल पार्क

  • डिफेंस कॉलोनी पार्क

  • मैकडॉवेल पार्क भाग 1-2

  • हनुमान नगर पार्क

  • ग्रीन पार्क महात्मा गांधी नगर

  • डॉक्टर कॉलोनी पार्क

  • एलआइसी कॉलोनी पार्क

  • एजी कॉलोनी पार्क

  • के-सेक्टर पार्क

  • बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क

  • सेक्टर-6

जानिए क्या रहेगा टिकट का रेट

जगह- वयस्क का टिकट रेट- बच्चों के लिए टिकट रेट

  • बिहार म्यूजियम 100- 25 रुपए

  • पटना जू 100 -50 रुपए

  • इको पार्क 50 -25 रुपए

  • एसकेपुरी पार्क 25- 10 रुपए

  • वीके सिंह पार्क 25- 10 रुपए

  • पुनाईचक पार्क 10- 05 रुपए

  • नवीन सिन्हा पार्क 10 -05 रुपए

  • शिवाजी पार्क 20 -10 रुपए

  • अमृत पार्क 20 -10 रुपए

  • गोलघर 10- 10 रुपए

  • कुम्हरार पार्क 25- 10 रुपए

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें