17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:49 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को पूरा करें अधिकारी : प्रभारी मंत्री

Advertisement

शेष 27 वार्डाें में जल्द पहुंचेगा गंगाजल

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवादा कार्यालय. एक वर्ष के लिए प्राथमिकताएं व विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20-सूत्री) की जिला स्तरीय बैठक में साझा की गयी. सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह-जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में बैठक आयोजित की गयी. सर्वप्रथम डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने 20 सूत्री कार्यक्रम में एक वर्ष में किये गये गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. डीएम ने कहा कि बुधौल में विभिन्न सरकारी कार्यालय व महत्वपूर्ण संस्थान बन गये हैं. कई महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रस्तावित हैं. अतएव बुधौल क्षेत्र को नूतन नवादा क्षेत्र में घोषित किया जायेगा. बुधौल में व अन्य कई योजनाएं होंगी शुरू स्थानीय लोगों की चिरप्रतिक्षित मांग के मद्देनजर आधुनिक बहुउद्देश्यीय व वृहत प्रेक्षागृह (आउडीटोरियम) का निर्माण, खेलों इंडिया योजना अंतर्गत वृहत खेल परिसर व संरचनाओं का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा पार्क व सरकारी पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए विभिन्न अवयव युक्त आवास का निर्माण कराना है. एक आधुनिक अतिथि गृह व बुधौल बस स्टैंड से जिला परिवहन कार्यालय, डीआरसीसी होते हुए त्रिवेणी कॉलेज तक सड़क का चौड़ीकरण व उन्नयन, प्रखंड रजौली के हरदिया क्षेत्र में सोलर पैनल का निर्माण कराने की योजना है. अपसढ़ तालाब के निकट पार्क का निर्माण, सौंदर्गीकरण व तैराकी प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण, केंद्रीय विद्यालय का निर्माण, संचालन, विजय बाजार, नवादा स्थित पार्क का वन विभाग के माध्यम से जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण व संधारण, डीएम कोठी मोड़ से कर्बला-खुरी जैव विविधता पार्क होते हुए बुधौल बेलदरिया तक सड़क, पुलिया का जीर्णोद्धार, उन्नयन, एनएच-20 सिमरकोल बंधन छपरा पथ से आइटीआइ कॉलेज व प्रस्तावित डिग्री कॉलेज पथ का निर्माण किया जाना है. शिक्षा विभाग की क्रियान्वित योजनाओं की दी गयी जानकारी: डीएम ने बताया कि गंगाजल आपूर्ति योजना अंतर्गत नवादा जिले के शहरी क्षेत्रों में कुल 44 वार्डाें में से 17 वार्डों में पेयजल की सुविधा करायी गयी है. 27 वार्डाें में प्रक्रियाधीन है. इन वार्डाें में जल्द ही पेयजल पहुंचेगा. शिक्षा विभाग के सभी क्रियान्वित योजनाओं के बारे में बैठक में जानकारी दी गयी. पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से लक्ष्य के अनुरूप कार्याें व उपलब्धि के बारे में बताया गया. इसी तरह खाद्य एवं उपभोक्ता, श्रम संसाधन, अल्पसंख्यक कल्याण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पंचायती राज विभाग, आरडब्लूडी, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर विकास विभाग, सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जीविका, कृषि, लघु जल संसाधन, योजना व विकास, राजस्व एवं भूमि सुधार, स्वास्थ्य विभाग, आपदा, उर्जा, गृह विभाग, पशु मत्स्य विभाग के लक्ष्य के अनुरूप कार्याें एवं उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा हरिश्चंद्र तालाब का जीर्णाेद्धार कर सौंदर्यीकरण, महत्वपूर्ण जलाशय, पुल का निर्माण, अनाज वेयर हाउस, विद्युत शव दाह गृह (मंडप, अमृत सरोवर), रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज, नाले का निर्माण, तालाब का निर्माण कराये जाने आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. बैठक में विधायकों ने सौंपा प्रस्ताव बैठक में विधायकों ने संबंधित प्रस्ताव सौंपा. 20-सूत्री के सदस्यों ने अस्पताल, शिक्षा, मत्स्य व अन्य मामलों के बारे में शिकायत की. जिसपर मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को अपने कार्याें के प्रति सुधार लाने एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिये. अस्पताल से संबंधित शिकायत को लेकर उन्होंने कहा कि शिकायतों को गोपनीय तरीके से अधिकारी को बताएं. प्रमाण मिलने पर बिचौलिये को बख्सा नहीं जायेगा, उनके उपर एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि डीए व एसपी संयुक्त रूप से मॉनीटरिंग करेंगे. तीन तक प्रस्ताव तैयार कर सौंपे मंत्री प्रेम कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी अधिकारी, विधायक, 20-सूत्री के सदस्य व आम जनता के फोन को अवश्य उठायेंगे. सुझाव को सुनेंगे और उनके शिकायतों को त्वरित रूप से निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि तीन अक्त्तूबर तक सभी को मौका दिया जा रहा है. सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायत व सुझाव व्यक्त करेंगे एवं तीन अक्त्तूबर तक अचूक रूप से जिलाधिकारी के कार्यालय में संबंधित प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रतिवेदन पर अनुपालन किया जायेगा. कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा: प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने नवादा जिला के विकास को लेकर कहा कि जो भी योजना का प्रस्ताव बनाया गया है या जो सुझाव दिया गया है. इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा. इस अवसर पर एमएलसी अशोक कुमार, नवादा विधायक विभा देवी, वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, हिसुआ विधायक नीतु कुमारी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, जिप अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, नगर पर्षद हिसुआ के चेयरमैन पूजा कुमारी, 20-सूत्री के उपाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, सदस्य अनिल मेहता, जयशंकर प्रसाद चंद्रवंशी, शिवबालक चौहान, शेष कुमार उर्फ शशि, अवधेश कुशवाहा, शोभा देवी, प्रो प्रमिला प्रजापति, राजीव रंजन, मनोहर पासवान, अरूण कुमार रंजन, डॉ रेयाज खान, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, रामानुज कुमार, विजय कुमार पांडेय, संजय कुमार मुन्ना, गौरी रानी, अभिजित कुमार, मुबेलाल चौहान, आल्हा बहादुर सिंह, विमल राजवंशी, अशोक मांझी, राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, एसपीअभिनव धीमान, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, डीडीसी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसडीओ नवादा सदर, रजौली के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि शामिल थे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें