सामाजिक कार्यकर्ता की तस्वीर पर किया माल्यार्पण

साहेबगंज के महावीर स्थान के पास सोमवार को आयोजित शोक सभा में तालगौड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:02 PM

साहेबगंज. स्थानीय महावीर स्थान के पास सोमवार को आयोजित शोक सभा में तालगौड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. उनका निधन बीते रविवार को हो गया था. अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमचंद्र जायसवाल ने की. शोक सभा में राजद के प्रखंड अध्यक्ष प्रो अजय कुमार, भजन लाल, मो मुस्तकिम, कृष्णा साह, ध्रुव साह, आचार्य गणेश त्रिपाठी, रमेश पोद्दार, लक्ष्मीकांत तंबोली, रोहित देवरा आदि शामिल थे. उधर, स्वतंत्रता सेनानी चौक पर रामजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी, जिसमें प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार राही, नगर परिषद के उप सभापति मो अलाउद्दीन, मुखिया पति सुनील गुप्ता, ललित कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, सोनू कुमार, पन्नालाल साह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version