मानगो नगर निगम ने आस्था स्पेस टाउन में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
मानगो नगर निगम की ओर से सोमवार को आस्था स्पेस टाउन डिमना रोड में सोसाइटी परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मोबाइल स्टीकर और कार स्टीकर लगाये गये.
जमशेदपुर . मानगो नगर निगम की ओर से सोमवार को आस्था स्पेस टाउन डिमना रोड के सोसाइटी परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मोबाइल स्टीकर और कार स्टीकर लगाये गये. सोसायटी के लोगों को मतदाता की शपथ दिलायी गयी. इसके साथ ही 25 मई को वोट देने के लिए बूथ पर जाने का आग्रह किया. इसके अलावा बालीगुमा, जवाहर नगर आदि क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वयं सहायता सहायता समूह की महिलाओं ने जागरूकता अभियान चलाते हुए वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान आस्था स्पेस टाउन सोसायटी के मनोरंजन कुमार सिंह, अभय किशोर, बीके सिन्हा, विनय गुप्ता, शीला कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है