जनहित में कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता : प्रमुख

औराई प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में गुरुवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख डॉली कुमारी ने अपना कार्यभार संभाल लिया़

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 1:19 AM

औराई. प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में गुरुवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख डॉली कुमारी ने अपना कार्यभार संभाल लिया़ प्रमुख ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता जनहित में कार्य करना और गरीबों के हित में त्वरित कार्य निष्पादन करना रहेगा़ सभी विभागों में अधिकारी, कर्मी व आमजन मिल-जुलकर कार्य करेंगे़ साथ ही समरस समाज बनाकर भेदभाव दूर किया जायेगा. इससे पहले प्रमुख को माला पहनाकर आगंतुकों ने स्वागत किया. इस दौरान प्रखंड के तमाम मुखिया और पंसस उपस्थित थे. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजन्म सोनू, रविंद्र मंडल, कल्पना कुमारी, अबु बकर, अशोक राय, अनिल राय, प्रमोद चौधरी, ध्रुव पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. विदित हो कि अविश्वास प्रस्ताव के लंबे अंतराल के बाद प्रमुख पद पर विगत 13 अप्रैल को जनार पंचायत की पंसस डॉली कुमारी नवनिर्वाचित हुई थी.

Next Article

Exit mobile version