मुजफ्फरपुर. बिहार संपर्क क्रांति [12566] के एसी कोच से उतरने के साथ महिला यात्री बेहोश हो गयी. घटना से जंक्शन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गयी. स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह के साथ जीआरपी, रेलवे के चिकित्सकीय दल व रेलकर्मी पहुंचे. डॉक्टर के प्रयास से थोड़ी देर बाद महिला होश में आ गयी. उसके बाद अपने परिजन के साथ गाड़ी से चली गई. अंजरी खातून, सीतामढ़ी की रहनेवाली है. वह बेटे के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरी, ट्रेन चार घंटे लेट साढ़े दस बजे आई थी. एसी-थ्री से उतरने के बाद अचानक बेहोश हो गयी. टीएनसी कार्यालय प्रभारी दीपक मिश्रा की नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी. बेटे ने बताया कि एसी से बाहर निकलने पर मां को चक्कर आ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है