केन्द्राधीक्षक कीपैड वाला एक मोबाइलफोन रख सकेंगे मुजफ्फरपुर.अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक होगा. यह एक पाली में 12ः00 बजे मध्याह्न व 2ः30 बजे अपराह्न तक और 22 जुलाई को दो पाली में 9ः30 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी. इसके लिए जिला में 28 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर डीएम व एसएसपी ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है. परीक्षा के संचालन को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफ किया. सभी अधिकारियों को निर्धारित स्थल पर समय से उपस्थित होने और अपने-अपने दायित्व की जवाबदेही से निष्पादन करने को कहा है. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. वीक्षक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को परीक्षा केन्द्र परिसर में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित है. केन्द्राधीक्षक को सिर्फ कीपैड वाला एक मोबाइल (स्मार्ट फोन रहित) लाने की अनुमति होगी. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैग्नेटिक वॉच, इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व वाइटनर, इरेजर में ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते हुए पाये जायेंगे तो नियमानुकूल कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के अवसर पर विशेष परिस्थिति से निपटने हेतु 19 जुलाई, 20 जुलाई एवं 21 जुलाई को पूर्वाह्न 8 बजे से 22 जुलाई को 06ः30 बजे पूर्वाह्न से जिला नियंत्रण कक्ष, पीआईआर में कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में नवीन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी 9473071914 रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के इर्द-गिर्द दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 को लागू करने हेतु आदेश निर्गत करेंगे. सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती कर दण्डाधिकारी को संयुक्त देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है