– तहसीलदार से सीधे सहायक संवर्ग में नहीं दी जा सकती है प्रोन्नति- फिर भी स्थापना शाखा ने प्रस्ताव बढ़ा संचिका को नगर आयुक्त तक भेजा मुजफ्फरपुर. नगर निगम में फर्जी तरीके से स्थापना शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी के तहसीलदार से सहायक पद में पदोन्नति देने की तैयार संचिका से गायब ””””नोटशीट”””” के मामले में इंटरनल जांच शुरू हो गयी है. नोटशीट गायब करने वाले व्यक्ति की तलाश में स्थापना शाखा खुद जुटा है. छुट्टी से लौटने के बाद नगर आयुक्त ने पूरे मामले की मौखिक रूप से जानकारी भी हासिल की है. हालांकि, नगर आयुक्त नवीन कुमार का कहना है कि उन्हें इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है. किसी भी कर्मचारी को पदोन्नति देने का अधिकार मुझे नहीं है. इसलिए, पदोन्नति की संचिका मेरे पास कोई क्यों भेजेगा. बता दें कि फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद इस मामले में स्थापना शाखा के साथ मूल नोटशीट पर हस्ताक्षर करने वाले को जब खुद के ऊपर कार्रवाई होने की आशंका हुई. तब रातों-रात मूल संचिका से नोटशीट को ही गायब कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कवायद शुरू हो गयी. हालांकि, पूरी पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर तैयार नोटशीट की छायाप्रति इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ, इसकी शिकायत भी नगर आयुक्त, डीएम सहित विभागीय अपर मुख्य सचिव से की गयी है, जिसकी इंटरनल जांच भी शुरू होने की बात बतायी जा रही है. गायब नोटशीट की छायाप्रति के साथ की गयी है शिकायत स्थापना शाखा के पदोन्नति की संचिका बढ़ाने को लेकर जो शिकायत की गयी है. इसमें शिकायत कर्ता अरविंद कुमार ने इसकी छायाप्रति अपने पास सुरक्षित रख लिया है. अरविंद कुमार ने नगर आयुक्त, डीएम से लेकर अपर मुख्य सचिव को भेजे शिकायत पत्र में नोटशीट की छाया प्रति भी संलग्न किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है