वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अब सैंपल टेस्टिंग या अन्य कार्याें के लिए दूसरी जगह नहीं जाना हाेगा. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर की स्थापना की जायेगी. साइंस फैकल्टी के सभी विभागाें के लिए महत्वपूर्ण उपकरण एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे. इस केंद्र में सभी विभागाें के फैकल्टी व रिसर्च स्काॅलर्स काे आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं उपलब्ध हाेंगी. गुरुवार काे रिसर्च एडवाइजरी कमेटी की बैठक विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में हुई. इसमें कमेटी ने प्रस्ताव काे स्वीकृति दे दी है. बैठक में सेंटर बनाने में आने वाली समस्याओ पर भी चर्चा की गयी. इसमें फंडिंग सहित सेंटर के लिए स्थायी टेक्निशियन की भी बात उठी. कुलसचिव ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान करके सेंटर काे बेहतर बनाया जायेगा. सेंटर के लिए पीजी फिजिक्स विभाग का चयन बैठक में कुलसचिव डाॅ. अपराजिता कृष्णा के साथ ही कमेटी के सदस्य व साइंस फैकल्टी के सभी विभागाध्यक्ष थे. विश्वविद्यालय में रिसर्च काे बढ़ावा देने के साथ ही अन्य विषयाें पर चर्चा की गयी. कुलसचिव ने सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी की सहमति बनी. इसके लिए पीजी फिजिक्स विभाग काे चुना गया. फिलहाल वहीं पर सेंटर स्थापित किया जायेगा. वहीं भविष्य में इसके लिए अलग भवन की व्यवस्था की जायेगी. सेंट्रलाइज्ड लैब में होगा आधुनिक उपकरण साइंस फैकल्टी के सभी विषयाें के लिए यह सेंट्रलाइज्ड लैब हाेगा. यहां आधुनिक व कीमती उपकरण रखे जायेंगे, जाे विभागाें के लैब में नहीं है. प्रयास किया जायेगा कि सभी विभागाें की जरूरत के अनुसार यहां उपकरण स्थापित हो सके. रिसर्च के दाैरान टेस्टिंग के लिए सैंपल दूसरे संस्थान या स्टेट में भेजे जाते हैं, उनकी जांच की व्यवस्था विश्वविद्यालय कैंपस में ही करने की तैयारी की जा रही है. सभी विभागाें से महत्वपूर्ण उपकरणाें की लिस्ट लेकर उसे स्थापित करने की याेजना तैयार की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है