:: सोनपुर मंडल के डीआरएम ने कहा, आरएलडीए की ओर से तय समय पर काम पूरा करने के बारे में दी गयी जानकारी
जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या-7 व 8 के ब्लॉक की समय सीमा 10 दिसंबर मंगलवार को समाप्त हो रही है. पहले तय समय सीमा पर काम पूरा नहीं होने पर बीते 26 नवंबर को दस दिसंबर तक का एक्सटेंशन दिया गया था. मामले में सोमवार को सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि आरएलडीए की ओर से जानकारी दी गयी है कि तय समय सीमा पर ब्लॉक के एरिया में काम पूरा कर लिया जायेगा. हालांकि अभी तक दूसरे एक्सटेंशन को लेकर कोई आधिकारिक लेटर नहीं जारी हुआ है. ऐसे में प्लेटफॉर्म संख्या- 7 व 8 के खुलने को लेकर उम्मीद बढ़ गयी है. रेल अधिकारियों के अनुसार हैंड ओवर होने पर सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बाद तीन दिनों में प्लेटफॉर्म से परिचालन शुरू हो सकता है.
बता दें कि बीते ढाई महीने से दोनों प्लेटफॉर्म को अस्थायी तौर पर बंद कर जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत काम चल रहा है. मालगोदाम चौक के पास बने कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल को प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाना है. बता दें कि सबसे पहले ब्लॉक 24 सितंबर से 25 नवंबर तक का था, जिसे बढ़ाया गया है. दूसरी ओर प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर भी दिन और रात अलग-अलग समय में ब्लॉक लेकर शेड तोड़ने का काम चल रहा है. वहीं आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर भी ब्लॉक लिये जाने की प्लानिंग है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है