मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए सोमवार को जम कर धक्का-मुक्की हुई. दोपहर 2.45 बजे के करीब प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर गाड़ी प्लेस हुई. पहले से काफी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे. ट्रेन खड़ी होते ही कोच में घुसने के लिये अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों की भीड़ और सामान के कारण जनरल से लेकर स्लीपर कोच का गेट जाम हो गया. इसके बाद यात्री एक-दूसरे को धक्का देने लगे. दूसरी ओर, आपातकालीन खिड़की से यात्री भीतर प्रवेश करने लगे. इस दौरान काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मची रही.
बराैनी से नयी दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या-02563 क्लोन स्पेशल सोमवार को करीब सात घंटे विलंब से मुजफ्फपुर जंक्शन पर पहुंची. पहले से निर्धारित समय सुबह के 9.30 के बजाये ट्रेन शाम में 4.15 बजे प्लेस हुई. ऐसे में घंटों इंतजार करने वाले यात्रियों ने रेल मदद को शिकायत टैग कर जम कर आक्रोश जताया. यात्री विनोद कुमार, रोहन चौरसिया ने बताया कि ठंड के समय में यात्रियों को ट्रेन का घंटों इंतजार करना पड़ रहा. सबसे अधिक परेशानी बच्चे व बुजुर्ग को हो रही है. बता दें कि रि-शिड्यूल होने के कारण ट्रेन लेट हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है