शादी के 10वें दिन ही ससुराल से 15 लाख की ज्वेलरी लेकर दुल्हन प्रेमी संग फरार
शादी के 10वें दिन ही ससुराल से 15 लाख की ज्वेलरी लेकर दुल्हन प्रेमी संग फरार
By Prabhat Khabar News Desk |
December 8, 2024 10:46 PM
: काजीमोहम्मदपुर थाने में दुल्हन के पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी
: पुलिस मोबाइल का टावर लोकेशन के आधार पर कर रही तलाश
: 25 नवंबर को वैशाली के गंगा ब्रिज थाना इलाके में हुई थी शादी
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शादी के 10वें दिन ही दुल्हन अपने ससुराल से 15 लाख से अधिक की ज्वेलरी व दो लाख नकदी लेकर ससुराल से प्रेमी संग फरार हो गयी. मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर इलाके का है. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब नई नवेली दुल्हन का पता नहीं चल पाया तो उसके पति ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पत्नी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस आशिक के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
थाने में दर्ज प्राथमिकी में माड़ीपुर के रहने वाले युवक ने बताया है कि उसकी शादी बीते 25 नवंबर को वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से हुई थी. वह अपने ससुराल से अपनी दुल्हन को विदा करवा कर अपने घर लाया. दिनांक पांच नवंबर की दोपहर एक से दो बजे के बीच में उसके घर से सारा पुश्तैनी व शादी में मिला हुआ जेवर जिसकी कीमत करीब 15 लाख से अधिक है और दो लाख नकदी लेकर फरार हो गयी. खोजबीन के क्रम में पता चला कि पहले वैशाली जिले के राजापाकर सत्यम कुमार के साथ भागी है. जब वह अपनी पत्नी की खोजबीन करते हुए राजा पाकर पहुंचा तो पता चला कि वह अपने पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार है. गांव वालों से सत्यम कुमार का मोबाइल नंबर मिला. जब उसपर फोन किया तो उसके द्वारा गाली- गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दिया गया. प्रभारी थानेदार साकेत कुमार शार्दुल ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है