Giridih News :बराकर नदी पर इंटेक वेल में लगे ट्रांसफॉर्मर के क्वॉयल की चोरी
Giridih News :मधुबन पीरटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना में लगे ट्रांसफॉर्मर पर एक बार फिर अपराधियों ने हाथ साफ किया. शनिवार की रात चोर ट्रांसफॉर्मर क्वॉयल की चोरी कर ली.
मधुबन पीरटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना में लगे ट्रांसफॉर्मर पर एक बार फिर अपराधियों ने हाथ साफ किया. शनिवार की रात चोर ट्रांसफॉर्मर क्वॉयल की चोरी कर ली. जिस समय यह घटना हुई, उस समय वहां तैनात गार्ड भी नहीं थे. जब गार्ड वहां पहुंचे, तो चोरों ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया. इसके बाद पीरटांड़ पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक चोर भागने में सफल रहे. इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है. फिलहाल चोरी किये गये ट्रांसफॉर्मर से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी. वहां काम कर रहे दिनेश रजवार ने बताया कि वे लोग रात 11 बजे के बाद सोने जाते हैं. चोर इससे पहले आ गये. जब वे लोग इंटेक वेल के पास पहुंचे और चोरों को देखा तो हल्ला करने लगे. शोर मचाया तो चोरों ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया. चोरों ने ट्रांसफॉर्मर ले कीमती पार्ट्स भी चोरी कर ले गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना शनिवार की रात नौ से 11 बजे के बीच की है. लगभग एक लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा. अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है