प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच 722 रेवा रोड में बखरा चौक पर बुधवार की रात लगभग दो बजे बालू लदा एक ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद काफी जोरदार आवाज होने से स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे. उसके बाद गाड़ी में फंसे चालक और उपचालक को बाहर निकाला. जख्मी चालक और उप चालक को पुलिस ने सीएचसी सरैया भेज दिया. बिजली के खंभे में ट्रक के टक्कर मार देने से खंभा एवं तार टूट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गयी है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने ट्रक द्वारा टक्कर मार कर विभाग के पोल व तार डैमेज करने को लेकर उसके क्षति का आकलन कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. एनएच की रेस्क्यू रिकवरी क्रेन ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटा कर सरैया पुलिस के हवाले कर दिया है. दुकानदारों ने बताया कि एनएच 722 रे रोड में सरैया बाजार, मनिकपुर चौक, बखरा चौक और अंबारा चौक पर बीच सड़क पर बने दर्जनों बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है