24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Intercity Train: पटरी पर लौटी सिवान समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन, 15 रुपये में हाजीपुर से मुजफ्फरपुर

Advertisement

Intercity Train: कोराना काल में बंद की गयी सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. लंबे अंतराल के बाद इस ट्रेन के पटरी पर लौटने से यात्रियों में खुशी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Intercity Train: मुजफ्फरपुर. सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. कोराना काल में इस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था. लंबे अंतराल के बाद इस ट्रेन के पटरी पर लौटने से यात्रियों में खुशी है. बहुत दिनों से इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की लगातार मांग की जा रही थी. रेलवे बोर्ड की ओर से परिचालन की अनुमति के बाद विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन के पहुंचते ही लोगों ने दुल्हन की तरह इसका स्वागत किया. पहले दिन सफर करने वाले यात्री भी यह दृश्य देख गदगद नजर आ रहे थे.

- Advertisement -

एक हजार यात्रियों ने किया सफर

10 कोच वाली इस ट्रेन में प्रतिदिन दो हजार यात्री सफर कर सकेंगे. पहले दिन करीब एक हजार यात्रियों ने सफर किया. इसका किराया इतना सस्ता है कि महज 10 रुपये के टिकट पर डाउन में मुजफ्फरपुर से कर्पूरीग्राम तो अप में सराय तक की यात्रा कर सकेंगे. हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आने के लिए बस में जहां 100-150 रुपये किराया देना पड़ता था, अब मात्र 15 रुपये खर्च कर इस ट्रेन से आरामदायक यात्रा होगी. इधर, समस्तीपुर तक भी आप 15 रुपये में ही चले जाएंगे.

छोटे-छोटे स्टेशनों की लौटी रौनक

कोरोना काल के बाद एक तरह से वीरान पड़े दुबहा, सिहो, सिलौत व नारायणपुर अनंत रेलवे स्टेशनों की रौनक लौट गई है. कोरोना काल से पूर्व तक इन स्टेशनों पर रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का भी ठहराव था. मुजफ्फरपुर-सियालदह फास्ट पैसेंजर चलती थी, किंतु दोबारा यह सुविधा नहीं बहाल की गई. सुबह-शाम एक जोड़ी ट्रेन के बाद दिनभर इन स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहता था. निकट में रेलवे स्टेशन रहने के बाद भी आसपास के लोगों के सामने बस-आटो के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. स्टेशन के निकटवर्ती दुकानदारों का कारोबार चौपट हो गया था, क्योंकि ट्रेन चलने से ही बाजार में लोगों का आना-जाना लगा रहता था.

Also Read: Bihar Weather: मानसून को सक्रिय होने में लगेंगे और दो चार दिन, बारिश के बाद पटना में बढ़ी उमस

ये है टाइम टेबल

55122 सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी पैसेंजर सिवान से सुबह चार बजे खुलकर 05:40 बजे छपरा, 08:30 बजे सोनपुर, 08:42 बजे हाजीपुर, 10:40 बजे मुजफ्फरपुर रुकते हुए 12:30 बजे समस्तीपुर और वापसी में गाड़ी संख्या- 55121 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर से 16:00 बजे खुलकर 17:35 बजे मुजफ्फरपुर, 19:20 बजे हाजीपुर, 19:35 बजे सोनपुर एवं 21:45 बजे छपरा रुकते हुए 23:45 बजे सिवान पहुंचेगी.

इन स्टेशन और हाल्टों पर भी रुकेगी

अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर ट्रेन पचरूखी, दुरौंधा, चैनवा, महेन्द्रनाथ हाल्ट, एकमा, दाउदपुर, कोपासमहोता, टेकनिवास, छपरा, छपरा कचहरी, गोल्डेनगंज, डुमरी जुआरा, बड़ा गोपाल, पंचपतिया देओरिया हाल्ट, अवतार नगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव, परमानंदपुर, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, बिथौली, भगवानपुर, बेनीपती पिरापुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें