-सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित फरदो गोला की घटना -लग्जरी कार से आये बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम -पटना से पहुंची एफएसएल की टीम ने लिया फिंगरप्रिंट मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित फरदो गोला में इंद्रप्रस्थ मार्केट स्थित आइसीआइसीआइ की एटीएम को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने टारगेट किया. सफेद रंग की लग्जरी कार से आये अपराधियों ने एटीएम मशीन पर केमिकल स्प्रे करके पूरा जला दिया. फिर कैश बॉक्स के अंदर रखे लाखों रुपये लेकर फरार हो गये. अपराधी वारदात को अंजाम देने से पहले एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा पर ब्लैक रंग का स्प्रे कर दिया. वारदात को अंजाम देकर बीबीगंज की ओर फरार हो गये. शुक्रवार की सुबह जब सफाई कर्मचारी एटीएम पहुंचा तो शटर उठाते ही उसके होश उड़ गये. पूरा एटीएम मशीन जली हुई थी. उसमें से कैश गायब था. एटीएम परिसर के अंदर जो केमिकल एटीएम मशीन पर स्प्रे किया गया था, वह भी फेंका मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानेदार अस्मित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एटीएम के अंदर छानबीन की. फिर, देर शाम पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया. वैज्ञानिकों ने एटीएम के अंदर व बाहर फिंगरप्रिंट लिया. एटीएम परिसर में अंदर आधा जला मिला 100 रुपये नोट व केमिकल स्प्रे की बोतल से भी साक्ष्य इकट्ठा किया. डीआइयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. अपराधियों की सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एटीएम का डीवीआर बॉक्स भी पुलिस जब्त की है. इसमें मुंह पर गमछा बांधे हुए अपराधियों की तस्वीर कैद मिली है. अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस टीम देर रात तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. जानकारी के अनुसार, रेवा रोड स्थित आइसीआइसीआइ की एटीएम में एजीएस कैश लोडिंग एजेंसी के द्वारा पैसा डाला जाता है. कैश लोडिंग करने वाले कर्मियों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है. बैंक प्रबंधन की ओर से शुक्रवार देर रात तक अपराधियों के द्वारा एटीएम काट कर कितनी राशि की चोरी की गयी है, इसको लेकर लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि रेवा रोड में एक एटीएम को क्षतिग्रस्त करके कैश चोरी की गयी है. छानबीन की जा रही है. कितने रुपये की चोरी हुई है, इसको लेकर बैंक की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. रात्रि 2: 03 मिनट पर एटीएम के अंदर घुसे अपराधी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है इसमें रात्रि 02: 03 मिनट पर अपराधी एटीएम में दाखिल हुए है. मुंह बांधे हुए अपराधी पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक स्प्रे किया है. सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग के लग्जरी कार से अपराधी रेवा रोड की ओर से आता हुआ दिखाई दी है. पुलिस पताही चौक तक की सीसीटीवी फुटेज जांच कर रही है. भगवानपुर चौक पर थी गश्ती पुलिस, चोर रास्ता बदलकर बीबीगंज की ओर भागे जिस समय अपराधी आइसीआइसी एटीएम को काट कर उसमें से कैश चोरी कर रहे थे. उस वक्त सदर थाने की गश्ती पुलिस भगवानपुर चौक पर थी. दारोगा राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्ती में थी. इस बीच वारदात को अंजाम देकर अपराधी बीचे- बीच फरदो गोला होकर बीबीगंज की ओर भाग निकले. पुलिस बीबीगंज चौक पर भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है