चालक ट्रक लेकर हुआ फरार, घायलों को किया एसकेएमसीएच रेफर प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड में मड़वन-अख्तियारपुर मोड़ (मड़वन मीडिल स्कूल) के समीप सोमवार की सुबह ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गयी़ इसमें चार शिक्षक समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये़ इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी़ मौके का फायदा उठाकर चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा़ वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जहां पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन में भर्ती कराया़ वहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया़ बताया गया कि ऑटो भगवानपुर की ओर से सरैया की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक विपरीत दिशा सरैया से भगवानपुर की ओर जा रहा था़ इसी क्रम में घटना हो गयी़ करजा थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गयी है, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए है़ं सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है़ घायलों में समस्तीपुर के 45 वर्षीय संजीव कुमार झा, मुजफ्फरपुर के 25 वर्षीया सुविधा कुमारी, कोबिया के 35 वर्षीय ऋतु राज, पारू थाना क्षेत्र के बहदीनपुर निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी 73 वर्षीय रामपुकार भगत, सहबाजपुर के 48 वर्षीय अंकित कुमार, बेगूसराय के 38 वर्षीय अभिजीत कुमार हैं, जिसमे संजीव कुमार व अभिजीत कुमार करजा हाइस्कूल में शिक्षक है़ं वहीं ऋतुराज व सुविधा आर्या जैतपुर हाइस्कूल में कार्यरत है़ं चारों शिक्षक सुबह-सुबह भगवानपुर से ऑटो से अपने स्कूल जा रहे थे़ इसी बीच घटना हो गयी़ आसपास के लोगों ने बताया कि उस जगह घुमावदार सड़क है, जिसके कारण आये दिन वहां घटनाएं होती है़ं लोगों ने प्रशासन से घटना रोकने के लिए व्यवस्था करने की मांग की है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है