कदाने और नून नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर ने बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढनी प्रखंड के सभी गांवों में भीषण तबाही मचाई है. बाढ़ के विकराल रूप देख लोगों में कोहराम मच गया है. लोग ऊंचे स्थान समेत अपने परिचितों के साथ जान बचा सुरक्षित अन्य जगहों के लिए पलायन करने लगे है. सड़कों पर बाढ़ का पानी आ गया है.
फुलवरिया-पोखरैरा मार्ग पर कल्याणपुर गांव में स्थित चार पुल(चरपुलवा)पर चार फुट ज्यादा बाढ़ का पानी का विकराल बहाव हो रहा है. बाढ़ के कहर ने इन चारों पुल के साथ ही इनके ऊपर बनी सड़के करीब दो किलोमीटर में फुलवरिया गॉव तक क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क किनारे लगे बिजली ट्रांसफार्मर भी काफी नीचे झुक गयी है. दर्जनों गांवों की भारी आबादी चरपुलवा होकर प्रखंड व जिला मुख्यालय होकर जाती थी ये भी पानी का बहाव क्षतिग्रस्त होने से आबादी को इन मुख्यालय पहुचने मार्ग बंद हो गया है.
![Flood News: कदाने-नून नदियां उफनायीं, घर-सड़क सब डूबे, लाखों की आबादी प्रभावित 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/160a0192-679e-4d83-a6f9-486a613b13d2/flood_news.jpg)
अख्तियारपुर परेयां पंचायत के उतरी दिशा में लगभग चार हजार की आबादी में बसा कल्याणपुर गॉव के महादलित, सहनी, दास, राजपुतान टोला समेत सभी घरों में भीषण जलजमाव है.हर घन्टे तेजी से बढ़ते जलस्तर से पीड़ितों में कोहराम मच गया है.
सहनी टोला के इन्दु देवी अपनी परिवार के दस सदस्यों के साथ घर मे मचान बनाकर कष्टमय जीवन बीता रही है. पांच वर्षीय पोता अंकित ने बताया कई दिनों से बिस्कुट के आलावा कुछ नही खाया. दादा खेसारी साहनी ने बताया बहुत दिनों बाद डरते हुए कई घण्टो की पानी में सफर के बाद चौक पर जाकर पांच किलो चावल लेकर आया है, मगर घर मे रसोई गैस खत्म है.
![Flood News: कदाने-नून नदियां उफनायीं, घर-सड़क सब डूबे, लाखों की आबादी प्रभावित 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-08/f87e9165-3ab7-42ad-b901-f97605cca916/flood.jpg)
कुछ ही दूरी पर उतरी दिशा में विधवा बालकुमारी देवी का झोपड़ीनुमा घर है. पांच सदस्यीय परिवार में पतोह शोभा देवी के पुत्र की पत्नी पूजा देवी गर्भवती है. घर मे जलजमाव है अपने गर्भवती महिला के साथ मक्के की सत्तू का भोजन कर रही है. पूछने पर झल्लाते हुए बताया कुदरत ने संकट दिया है तो इंसान कौन पूछने वाला है. बताया पन्द्रह दिनों से मक्के की सत्तू और नमक के साथ हम सभी जिंदगी बिता रहे है.पतोह गर्भवती है इसकी प्रसव की चिंता सता रही है.
Also Read: Bihar News: अरवल में उपेंद्र कुशवाहा के सामने आपस में भिड़े जदयू कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे; VIDEOइनपुट : श्याम कुमार