बाइक चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार
साहेबगंज. राजेपुर पुलिस ने छापेमारी कर बरना बांसघाट निवासी दीपक कुमार, गौतम कुमार, पप्पू कुमार, अभिषेक कुमार व चकिया थाना क्षेत्र के गवंदरा निवासी दिलीप पांडेय को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया.
साहेबगंज. राजेपुर पुलिस ने छापेमारी कर बरना बांसघाट निवासी दीपक कुमार, गौतम कुमार, पप्पू कुमार, अभिषेक कुमार व चकिया थाना क्षेत्र के गवंदरा निवासी दिलीप पांडेय को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, ढाई हजार रुपये, चोरी की दो बाइक, एक मास्टर चाबी, तीन मोबाइल, एक लोहे का फाइटर, एक पिलास और दो चाकू बरामद किया गया. ओपी प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि 16 अप्रैल की रात राजेपुर निवासी अर्जुन राय के दरवाजे से उनकी बाइक की चोरी कर ली गयी थी. मामले में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छानबीन में इन पांचों की संलिप्तता सामने आयी थी. तभी से पांचों चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय थी. उन्होंने बताया कि पांचों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.