हरसिद्धि के तबरेज हत्याकांड का आरोपी हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार
हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुए तबरेज हत्याकांड का नामजद आरोपी अभिनंदन कुमार हथियार व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया.
अरेराज . हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुए तबरेज हत्याकांड का नामजद आरोपी अभिनंदन कुमार हथियार व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. वह कई संगीन अपराधों में वांछित था. गिरफ्तार अभिनंदन हरसिद्धि थाने के लालगंज हसुआहा का रहने वाला है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार शाम सूचना थी कि तबरेज हत्याकांड का नामजद आरोपी अभिनंदन सेवराहा बाजार से अरेराज की तरफ जा रहा था, जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर केके गुप्ता के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देसी कट्टा व एक गोली बरामद हुआ. पूछताछ में उसने तबरेज हत्याकांड सहित पहले के कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है. उसकी निशानदेही पर तबरेज की हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अभिनंदन पर हरसिद्धि कई मामले दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी के कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है. बताते चले कि 30 मार्च को झड़वा कब्रिस्तान के पास नमाज पढ़कर लौटने के दौरान अपराधियों ने तबरेज की गोली मार हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार तबरेज भी आपराधिक छवि का था. मृतक की पत्नी के आवेदन पर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. छापेमारी में सर्किल इंस्पेक्टर केके गुप्ता के साथ हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा रविरंजन कुमार सहित अन्य शामिल थे.