राजपूत टोला की है घटना
– शव को पोस्टमार्टम को भेजा
– भाई व बहन में संपत्ति का है विवाद
मृतका के पोता अजीत सिंह का आरोप है कि सुबह में हमारी दोनों फुआ रेणु व रीना ने फोन पर उसके चाचा के बेटा को सूचना दिया कि दादी की मौत हो गयी है, शव ले जाओ. जब वह लोग पहुंचे तो गेट नहीं खोला. फिर, पुलिस को बुलाया तो दरवाजा खोला. आशंका है कि गला दबाकर हत्या की है. उसकी दोनों बुआ पिछले 10 दिनों से उसकी दादी को गायब करके रखी हुई थी. जमीन के लालच में वे लोग दो बीघा जमीन का डिमांड कर रहे थे. पुलिस से भी दादी की बरामदगी की गुहार लगाये, जब पुलिस पहुंची तो वे लोग बोली थी कि 19 दिसंबर को वापस कर देंगे.
वहीं, मृतका का दोनों बेटी रेणु व रीना देवी का आरोप है कि दोनों बहनें पिछले 30 साल से अपने माता- पिता का सेवा कर रही हैं. उसके भाई सब गेस्ट की तरह उसके घर में आते थे. छोटी बहन की शादी भी बड़ी बहन ने करायी है. मां बीमार थी. उसका डॉक्टर से इलाज चल रहा था.हार्ट अटैक से मौत हुई है. दोनों बहन कोर्ट में संपत्ति बंटवारे को लेकर आवेदन दी हुई हैं. इसी वजह से हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मोहल्ले व गांव के लोगों का भी उनको ही सपोर्ट है. डीएसपी सीमा देवी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जो भी आरोप लगे हैं, उनकी जांच की जा रही है. भाई व बहन के बीच में संपत्ति को लेकर विवाद पूर्व से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है