वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेल जिला मुजफ्फरपुर की ओर से सात थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का संपर्क नंबर जारी किया गया है. इसमें रेल थाना मुजफ्फरपुर में 7033616649 इस संपर्क नंबर को जारी किया गया है. महिला हेल्प डेस्क में दो महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं राजकीय रेल पुलिस मुजफ्फरपुर की ओर से अपील किया गया है, कि थानाक्षेत्र के तहत सभी महिला व बच्चियां थाना के सामने अंकित मोबाइल नंबर से संपर्क कर अपनी समस्या को किसी भी समय बिना झिझक के साझा कर सकती है. थाना में महिला डेस्क 24 घंटा 7 दिन काम करेगा. वहीं शिकायत के बाद तत्काल उसके समाधान के लेकर महिला पदाधिकारियों की ओर से कार्रवाई की जायेगी. मुजफ्फरपुर के साथ समस्तीपुर, दरभंगा, मोतिहारी, सोनपुर, सुगौली व रक्सौल महिला हेल्प डेस्क का नंबर जारी हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है