Pragati Yatra: सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत आज वह मुजफ्फरपुर के दौरे पर आएंगे. यहां वह जिलेवासियों को 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. सुबह 10:40 बजे वह सड़क मार्ग से पहले रामदयालुनगर पहुंचेंगे. वहां पर मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का स्थल निरीक्षण करने के बाद दिघरा रामपुर साह में प्रस्तावित रिंग रोड का निरीक्षण करेंगे.
1500 पुलिस के जवानों की तैनाती
![प्रगति यात्रा के दूसरे दिन आज मुजफ्फरपुर में रहेंगे Cm नीतीश, देंगे 500 करोड़ की सौगात 1 Whatsapp Image 2025 01 05 At 11.47.45 Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-05-at-11.47.45-AM-1024x576.jpeg)
उसके बाद करीब 11.15 बजे मुशहरी प्रखंड के नरौली के लिए जाएंगे. नरौली में वह 30 करोड़ की लागत से बने आश्रय स्थल का उद्घाटन करेंगे. यहां पर बिंदा में मॉडल पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, मनरेगा पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का मुआयना करेंगे. सीएम नीतीश करीब साढ़े चार घंटे तक जिले में रहेंगे. साथ ही दोपहर दो बजे वह कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक भी करेंगे. उनके आगमन को लेकर 1500 पुलिस के जवान और पदाधिकारी की तैनाती की गई है.
जीविका दीदियों के स्टॉल का करेंगे निरीक्षण
![प्रगति यात्रा के दूसरे दिन आज मुजफ्फरपुर में रहेंगे Cm नीतीश, देंगे 500 करोड़ की सौगात 2 Whatsapp Image 2025 01 05 At 9.04.26 Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-05-at-9.04.26-AM-1024x654.jpeg)
सीएम अपने इस यात्रा के दौरान जिले में जीविका दीदियों की ओर से लगाए गएं 11 स्टॉल का निरीक्षण करेंगे और उसके बारे में दीदियों से जानकारी लेंगे. सीएम के पहले वाले कार्यक्रम में जीविका ने आठ स्टॉल तय किया था, लेकिन प्रगति यात्रा का कार्यक्रम में बदलाव के बाद जीविका ने तीन स्टॉल बढ़ाया है, जिसमें दीदी अधिकार केंद्र, दीदी की रसोई और मत्स्य पालन को जोड़ा गया है. सभी स्टॉल पर जीविका दीदियों का चयन किया गया है. वे सीएम को उस स्टॉल के बारे में बताएंगी. इसके अलावा सीएम नीतीश कई अन्य परियोजनाओं का शिालन्यास करेंगे.
पहले चरण के तहत होना था कार्यक्रम
सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये गए हैं. बता दें, सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा का यह दूसरा चरण है. दूसरे चरण के पहले दिन शनिवार को सीएम नीतीश गोपालगंज के दौरे पर थे. यहां उन्होंने जिलेवासियों को 139 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. मुजफ्फरपुर में सीएम का कार्यक्रम पहले चरण के तहत 27 दिसंबर को ही होने वाला था. लेकिन, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में किया बदलाव
![प्रगति यात्रा के दूसरे दिन आज मुजफ्फरपुर में रहेंगे Cm नीतीश, देंगे 500 करोड़ की सौगात 3 Whatsapp Image 2025 01 05 At 9.09.38 Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-05-at-9.09.38-AM-785x1024.jpeg)