मुजफ्फरपुर.
सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. म्यूटेशन में पारु 94%, मुरौल 88%, साहेबगंज 85% रहा, जबकि कांटी, कुढ़नी, मोतीपुर, मीनापुर का प्रदर्शन इसमें बहुत खराब रहा. इसको लेकर मीनापुर, कांटी के सीओ व राजस्व अधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. सभी सीओ को 20 नवंबर तक म्यूटेशन के 75% आवेदन का निष्पादन करने तथा 10 दिसंबर तक म्यूटेशन के 90% मामले का निष्पादन करने के निर्देश दिये. इसके बाद प्रति आवेदन के हिसाब से सीओ पर 500 रुपये दंड लगाया जायेगा. आधार सिडिंग में मुशहरी 22% ,कटरा 26%, कुढ़नी 28%, सरैया 30%, मीनापुर 31%, बोचहा 32%, मुरौल 34%, सकरा में 41% उपलब्धि रही. इस पर नवंबर माह में 50 प्रतिशत निष्पादन करने को कहा गया. बैठक में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा वीसी से जुड़े हुए थे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है